राजभाषा पखवाड़ा के दौरान हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में दि. 01.09.2023 से 29.09.2023 तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है.
इसी कड़ी में आज दि. 07.09.2023 को हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों से अनुवाद, प्रारूप लेखन, विलोम शब्द, अंग्रेजी से हिंदी व हिंदी से अंग्रेजी शब्दों का रूपांतरण तथा वर्तनी शुद्धी संबंधी प्रश्न पूछे गये.
इस प्रतियोगिता में कुल 06 पुरस्कार हैं : प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा के 03 (तीन). राजभाषा विभाग पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर की ओर से राजभाषा पखवाड़ा-2023 के दौरान हिंदी के प्रयोग-प्रसार हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. इससे रेलकर्मियों के बीच हिंदी में कार्य करने की प्रवृत्ति बढ़ती है. आज की प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को दि. 29.09.2023 को राजभाषा पखवाड़ा-2023पुरस्कार वितरण समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
हाजीपुर से संतोष तिवारी
Sep 08 2023, 16:49