गणेश पूजा, चेहल्लुम को लेकर डीएसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की बैठक, कहा व्यस्तम और संकीर्ण इलाके में घट रहे घटनाओं पर दें विशेष ध्यान
नालंदा : आगामी गणेश पूजा , चेहल्लुम , विश्कर्मा पूजा समेत अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने के लिए सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बुधवार को कार्यालय परिसर में बिहारशरीफ अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंनें कहा कि सजग रहकर ड्यूटी करें फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और जेल से छूटे आरोपियों पर स्थानीय स्तर पर नजर रखें।
उन्होंने बताया कि पर्व त्योहार के मौके पर व्यस्तम इलाका के साथ साथ गलियों में बाइक पेट्रोलिंग या पैदल गश्ती पर विशेष ध्यान दें।
पुलिस की सक्रियता नहीं रहने के कारण इन इलाकों में ज्यादातर घटनाएं घट रही हैं । साथ ही समय पर कांडों का निष्पादन नहीं करने वाले अधिकारी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।
बढ़ रहे बाइक चोरी व गृहभेदन के दौरान सूचना मिलने पर अधिकारियों को तत्पर रहकर कार्रवाई करनी चाहिए। कार्रवाई से पुलिस के प्रति आम लोगों का भरोसा बढ़ेगा।
शराब और अवैध बालू कारोबार पर भी नकेल कसें और सूचना तंत्र को निचले स्तर से मजबूत करें। हो सके तो गांव के लोगों के साथ बैठक कर शराब से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जागरूक करें ।
साथ ही थाना स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग कर गणेश पूजा व अन्य पर्व त्योहार के मौके पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध और सभी को लाइसेंस लेना जरूरी है। इसपर आवश्यक ध्यान दें।
बैठक में बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि कुमार, दीपनगर एसके जायसवाल, रहुई नंदन कुमार सिंह, सरमेरा विवेक राज आदि मौजूद थे।
नालंदा से राज
Sep 06 2023, 17:35