शिक्षक दिवस पर ग्रामीण बच्चों ने स्वतः आयोजित एवं संयोजित किए कई कार्यक्रम
मुजफ्फरपुर : जिले के बन्दरा प्रखंड के सकरी मन गांव में पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को ग्रामीण स्कूली-छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
एनलाईटेन प्रेप कोचिंग सेंटर संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे जूनियर छात्र-छात्राओं के द्वारा खुद से सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन एवं संयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन वरीय समाज सेवी कृष्ण कुमार तिवारी एवं संस्थान के निदेशक दीपक कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
बच्चों इस दौरान पुष्पवर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बच्चों के बीच आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत छोटी बच्ची दिव्यांशी के द्वारा केक काटकर कराई गई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक विकास कुमार ने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वतः संयोजित इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों का उत्साह काफी बढ़ता है।
मौके पर संस्थान के निदेशक दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रामीण बच्चों के द्वारा स्वतः आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को दर्शाता है। बच्चों के इस प्रेरक कार्यक्रम से वे भी काफी उत्साहित हैं।यह गांवों की तरक्की एवं कुशल शिक्षण एवं नेतृत्व को दर्शाता है।उन्होंने तमाम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की प्राचार्य शालिनी तिवारी के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि नन्हें बच्चों की प्रतिभा जब किसी आयोजन में झलकता है तो बच्चों के विकास के लिए किए गए प्रयासों की सार्थकता साबित होती है।
इस मौके पर रामललित ठाकुर, मिथलेश देवी आदि भी थे। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित भी किया गया। बच्चों ने भी उपस्थित शिक्षक को कलम,बुके आदि देकर सम्मानित किया और उनसे आशीर्वचन लिए।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Sep 05 2023, 16:41