सांसद सह रेल मंत्रालय की स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने किया बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का भूमि पूजन
मोतिहारी - प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 06.08.2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना के अर्न्तगत भारतीय रेल के कुल 508 स्टेशनो के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गयी थी । इनमें से 57 स्टेशन पूर्व मध्य रेल के हैं।
इसी कड़ी में आज बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर सांसद सह रेल मंत्रालय की स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत् बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर कई गणमान्य उपस्थित थे । समारोह में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में रेल विकासे से जुड़े कार्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अर्न्तगत 205 करोड रूपये की लागत से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। इस योजना के तहत स्टेशन के मुख्य भवन को भव्य आकार दिया जायेगा तथा स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधा का प्रावधान किया जायेगा। स्टेशन पर पैदल उपरगामी पुल, साइनेजेज, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, हाई मास्टलाईट, स्टेशन बिल्डिंग का पुनर्विकास, पी0 पी0 शेेल्टर, हाई लेवल प्लेटफार्म, प्लेटफार्म सतह का विकास, द्वितीय प्रवेश द्वार का विकास, लिफ्ट, एस्केलेटर जैसे विकास कार्य सम्पन्न किये जायेंगे।
पुनर्विकास से जुड़े कार्य पूरा होने के बाद प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा । स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा, बेहतर अनुभव एवं विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है।
Sep 02 2023, 11:54