*पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़ा-2023 के अवसर पर हिंदी कार्यशाला का हुआ आयोजन
हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में दि. 01.09.2023 से 29.09.2023 तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. साथ ही 29.09.2023 को पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है.
इसी क्रम में आज दि.01.09.2023 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ. इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया. उल्लेखनीय है कि इस कार्यशाला के लिए पूर्व मध्य रेल के सभी विभागों को पूर्व में ही सूचित किया गया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप विसमुलेधि (वित्त एवं बजट) ने राजभाषा के संवैधानिक विकास और राजभाषा हिंदी के विकास के संबंध में विस्तार से समझाया. उन्होंने कहा कि तकनीक के इस दौर में हमें भाषा के विकास के लिए तकनीकी कौशल प्राप्त करना जरूरी है.
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ने कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार में कार्यशालाओं का महत्वपूर्ण स्थान है. इस अवसर पर उन्होंने भारत सरकार के राजभाषा नीति संबंधी प्रमुख निर्देशों का उल्लेख किया और बताया कि राजभाषा में कार्य करने के लिए नीति-नियमों को जानना जरूरी है.
श्री प्रकाश ने शिक्षा में मातृभाषा के महत्व को उजागर किया और बताया कि तमाम अवरोधों के बावजूद हर क्षेत्र में हिंदी आगे बढ़ रही है.
इस अवसर पर राजभाषा हिंदी के महत्व, हिंदी की ध्वनियों, हिंदी की शब्द-संपदा एवं हिंदी भाषा के विकास तथा प्रशासनिक शब्दों के प्रयोग पर प्रकाश डाला. इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
हाजीपुर से संतोष तिवारी
Sep 01 2023, 20:18