बागमती नदी की जलबढाव से कई जगहों पर बांध कटाव की ख़बर, विधायक के साथ अभियंताओं एवं अधिकारियों की टीम ने देखी बागमती की तबाही
मुजफ्फरपुर : जिले में गायघाट प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर बागमती नदी की जलबढाव तो कई जगहों पर बांध कटाव की ख़बर है। इन वजहों से कई गरीब अपनी आशियाना जमींदोज होने की शिकायत कर रहे हैं, तो कहीं गरीबों की मांग खाने के लिए लंगर चलाने की है। कहीं घरों एवं बस्ती से निकलने के लिए लोगों को नाव की जरूरत है तो कहीं सड़कों पर जल भराव एवं कटाव की वजह से चलना मुश्किल है।
तमाम तरह की सूचना एवं खबर के बीच नीतीश-तेजस्वी सरकार के राजद विधायक निरंजन राय एवं अधिकारियों एवं अभियंताओं की टीम गायघाट के ऐसे तमाम स्थलों का जायजा लेने पहुंची।
जगह-जगह टीम पहुंची और लोगों से यह समझने की कोशिश की की कहां कैसे नदी की तबाही है और कैसे आमजन इस परेशान हैं? इसका कैसे इसका बचाव हो सकता है और किस तरीके से लोगों को राहत पहुंचाई जा सकती है।
विभिन्न पंचायत के गांव-कस्बों में पहुंचती टीम को पीड़ित एवं प्रभावित लोगों ने अपनी बेबसी को बताते तथा उनसे मदद एवं कार्रवाई की मांग करते रहे।
रक्षाबंधन के खास मौके पर विधायक,अभियंता एवं अधिकारियों की साथ चल रही टीम ने जन सुरक्षा का संकल्प जताया तथा कहा कि अविलंब लोगों को जरूरी एवं संभव स्थलों पर कटाव से बचाव,बाधित सम्पर्क-सड़कों पर यातायात की सुविधा, प्रभावित बस्तियों में नाव और जरूरतमंद लोगों के बीच लंगर आदि की सुविधा मुहैया कराने की कार्यवाई होगी।
विधायक निरंजन राय ने कहा कि बाढ़ के जलचढ़ाव एवं कटाव से तत्काल राहत दिलाने को लेकर निर्देश दिया गया है। साथ में इसके स्थाई निदान को लेकर भी सरकार के स्तर पर लगातार मांग एवं कार्यवाई की प्रयास की जा रही है।
आपको बता दें कि गायघाट प्रखंड के जमालपुर कोदई पंचायत के गोसाईं टोला एवं हरिपुर में, केवटसा पंचायत के हरखौली एवं मिश्रौली में, सुस्ता पंचायत के चांदपुरा,पागा लक्ष्मी एवं गोढ़ियारी में, कांटा पिरौंछा उत्तरी पंचायत के बेनीबाद गांव एवं N.H. 57 प्रा० वि० मूसहर टोला में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता एवं कनिय अभियंताओं, जल निश्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिय अभियंताओं, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिय अभियंता तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी गायघाट,अंचलाधिकारी गायघाट आदि पदाधिकारियों की टीम पहुंची तथा बागमती नदी के कटाव से बुरी तरह प्रभावित उक्त स्थलों का निरीक्षण किया।
तत्काल रूप से फ्लड फाइटिंग के तहत सुरक्षात्मक कार्य कराने और ग्रामीण कार्य विभाग के क्षतिग्रस्त सड़कों को मोटरेबुल कर तत्काल चालू करने हेतु निदेशित किया गया।
जमालपुर कोदई पंचायत के गोसाई टोल में कटाव से कई घर और सड़क बागमती नदी में विलीन हो गया है,हालांकि यहां कोई जान माल की दुर्घटना नहीं हुई है,लेकिन यहां स्थिति ज्यादा गंभीर है।
विधायक निरंजन राय ने बताया कि पूरी स्थिति की जानकारी मोबाइल से जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद एवं मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार को दी गयी। यहां अविलंब कार्रवाई करने को कहा गया है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Sep 01 2023, 19:14