मोतिहारी:मुन्ना दुबे हत्याकांड मामले का हुआ उद्वेदन 2 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
मोतिहारी:पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर बाजार के समीप मुन्ना दुबे हत्याकांड मामले का उद्वेदन करते हुए घटना में शामिल दो अपराधियों को हथियार एवं घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण मोतिहारी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया की दिनांक 30 अगस्त को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि केसरिया थाना क्षेत्र में हुई हत्याकांड के वांछित अभियुक्त किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की उद्देश्य से हथियार के साथ साहेबगंज से केसरिया के ओर
आ रहे हैं.
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित्व कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया एंव केसरिया थाना को अलर्ट करते हुए सघन वाहन जांच के निर्देश दिए.जिसके बाद वाहन जांच के दौरान जगीराहां शैलेश बाजार स्थित SH-74 पर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति वाहन जांच को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस बल के द्वारा पड़कर उनकी तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया
एवं इस संदर्भ में केसरिया थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.गिरफ्तार अपराधियों में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के राम किशोर द्विवेदी एवं आयुष कुमार दुबे उर्फ पवन कुमार शामिल है.इनके पास से देसी पिस्टल एक,मैगजीन दो,कारतूस पांच,चोरी के मोटरसाइकिल एक व मोबाइल दो बरामद हुआ हैं.
वही छापेमारी दल में सत्येंद्र कुमार सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया,सुनील कुमार सिंह थानाध्यक्ष केसरिया,अवनीश कुमार थानाध्यक्ष मुफ्फसिल,मनोज कुमार प्रभारी जय बजरंग ओ०पी०,रामशरण शाह अपर थानाध्यक्ष केसरिया थाना, प्रशिक्षु दरोगा राजीव रंजन,जिला सूचना इकाई मोतिहारी व केसरिया थाना के सशस्त्र बल शामिल रहें.
Sep 01 2023, 13:56