कृति सेनन से लेकर कियारा आडवाणी तक, सेलेब्स ने ऐसे लुटाया रक्षाबंधन पर प्यार
डेस्क: 30 अगस्त को देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार को बॉलीवुड में भी सेलेब्स खूब धूम-धाम से मनाते हैं और जो इसे नहीं सेलिब्रेट कर पा रहे हैं, वो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने भाई-बहन पर प्यार लुटा रहे हैं। कृति सेनन से लेकर कियारा आडवाणी तक ने खास अंदाज में अपने (भाई-बहन) को विश किया है। आइए देखते हैं सेलेब्स के सोशल मीडिया पोस्ट..
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका भाटिया के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘जे तू मेरे नाल है ते जिंदगी विच सब चंगा। ((अगर तुम मेरी जिंदगी में हो, तो सब कुछ अच्छा है।) मेरी बहन, पहले दिन से ही मेरी ताकत बनकर खड़ी हैं। रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।’
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने अपने भाई मिशाल आडवाणी के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरे प्यारे भाई, मैं तुम्हें आज थोड़ा ज्यादा मिस कर रही हूं।'
कृति सेनन
कृति सेनन ने अपनी बहन नूपुर सेनन के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे के बारे में बात कर रही हूं। इसके शेयर कर कृति ने कैप्शन में लिखा, ‘बहनें सबसे बेस्ट होती है। नूपुर तुम्हें बहुत सारा प्यार। हैप्पी राखी।’
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मेरे छोटे भाई को शुक्रिया, हमेशा खुश रहो मेरे याद्धा।'







Sep 01 2023, 13:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
65.2k