राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मोतिहारी : आज 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल भवन, पूर्वी चंपारण स्थित इनडोर हाल में जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रभारी जिलाधिकारी, समीर सौरभ , अनुपम श्रेष्ठ ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी,जिला खेल पदाधिकारी, गौरव कुमार एवं मोनू कुमार प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन एवं विभिन्न खेल संघ के सचिव तथा अध्यक्ष एवं अतिथियों के द्वारा जिले के लगभग 300 उत्कृष्ट खिलाड़ी को मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन एवं ईमानदारी से खेल में भाग लेकर जिले राज्य एवं देश का नाम रोशन करने हेतु हौसला अफजाई किया।
वही विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना के साथ एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ खेलों में भाग लेकर देश ,राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने के लिए हौसला बुलंद किया।
जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार ने सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी खेल संघ पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष एवं सचिव को जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
आज के इस सम्मान समारोह का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में जिले के सभी प्रखंडो के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस मौके पर तलवारबाजी/ शतरंज/ कैरम/ रस्साकसी /टेनिस बॉल/ क्रिकेट / दौड़ एवं अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांधी मैदान तथा इनडोर हॉल खेल भवन, मोतिहारी में किया गया।
Aug 31 2023, 21:29