/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मां-बेटा निकले शातिर चोर, लाखो का मोबाइल किया चंपत : पुलिस ने महज 12 घंटो में कर दिया खुलासा muzaffarpur
मां-बेटा निकले शातिर चोर, लाखो का मोबाइल किया चंपत : पुलिस ने महज 12 घंटो में कर दिया खुलासा

मुजफ्फरपुर : मां बेटा निकला शातिर चोर, पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक मोबाइल दुकान को बनाया था निशाना, कीमती कीमती मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने महज कुछ ही घंटो में चोरी का मोबाइल सहित अन्य सामान किया जब्त. साथ ही महिला सहित दो लोगो को किया गिरफ्तार.

बताया गया की मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक मोबाइल शॉप से कीमती कीमती मोबाइल चोरी की कर ली गई थी जिसके बाद पीड़ित के द्वारा थाने में चोरी की घटना का आवेदन दिया गया, जिसके बाद पुलिस चोर की तलाशी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी थी. 

वही मिठनपुरा पुलिस ने महज 12 घंटो में ही मोबाइल चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए मां और बेटे को चोरी की मोबाइल, लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया. ब

ताया गया की पहले भी कई बार चोरी के मामले में आरोपी जेल जा चुका है, वही पुलिस द्वारा छानबीन में आरोपी के घर से कुछ सोने के आभूषण भी जब्त किए गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 

एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पीके का राजद सुप्रीमो पर बड़ा हमला, कहा लालू यादव की पार्टी RJD के पास 1 भी MP नहीं और प्रधानमंत्री तय करने गए हैं

मुज़फ़्फ़रपुर : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता को लेकर चल रही कवायद पर हमला करते हुए कहा कि आज बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है और नीतीश कुमार का अहंकार है सबसे बड़ा। देश में है बिहार सबसे फिसड्डी और बात ऐसे करते हैं जैसे सबकुछ उन्होंने ही कर दिया है। 

आज RJD का एमपी है जीरो है, लेकिन प्रधानमंत्री से नीचे बात ही नहीं करते हैं। आज भारत का प्रधानमंत्री कौन होगा वो ये तय कर रहे हैं। देश में बिहार सबसे गरीब और फिसड्डी है और नीतीश कुमार बात ऐसे करेंगे जैसे उन्होंने बिहार को अमेरिका बना दिया है।

नीतीश कुमार पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं मगर आज उनकी हालत अंधों में काना राजा की है। नीतीश कुमार बिहार में एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति हैं, इस बात का भ्रम उनको हो गया है कि मैं ही सब जानता हूं, मुझे ही सब मालूम है। नीतीश कुमार आज अपने इर्दगिर्द सब बेवकूफ लोगों को बैठाए हुए हैं। आज बिहार में ऐसा नेता है जिसको नाम लिखना नहीं आता है और वहीं नीतीश कुमार को नाम लिखना आता है तो लोगों को लगता है वो बहुत बड़े विद्वान आदमी हैं। 

कहा कि बिहार में नेता ऐसा ही बनता आया है जो शर्ट के ऊपर गंजी पहनता हो और अपने को जमीनी नेता कहलवाने का दावा करता हो। आज नीतीश कुमार गंजी के ऊपर शर्ट पहन रहे हैं तो सबको लग रहा है कि वो विद्वान आदमी हैं। नीतीश कुमार पढ़े-लिखे व्यक्ति हो सकते हैं मगर वो बिहार के एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति नहीं हैं। आज नीतीश कुमार से ज्यादा पढ़ा लिखा और समझदार लोग हजारों की संख्या में बिहार में है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सेव की आड़ में शराब की हो रही थी तस्करी, भारी मात्रा में शराब के साथ दो शराब लाइनर बाइक से डिलीवरी करते हुए गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर :- जिले की पुलिस को अवैध शराब के कारोबार मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फलों की आड़ में लाई जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप को हरियाणा नंबर की ट्रक से बरामद किया है। वही मौके से शराब की डिलीवरी करने वाले दो शराब के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है।

बता दे की जब्त शराब की कीमत करीब ₹40 लाख रुपए की बताया गया है जो को हरियाणा निर्मित बताई गई है।

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी टाउन टाउन अवधेश दीक्षित ने कहा की पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई किया है। जिसमे फल की आड़ भारी मात्रा में शराब की खेप को जब्त किया गया है। जिसमे दो लोगो को मौके पर से शराब की खेप की डेलवरी करते हुए पकड़ा गया है। 

दोनो शराब के आरोपी कटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले है और इस मामले में आगे की करवाई किया जा रहा है। शराब के बैकवर्ड लिंकेज और फॉरवर्ड लिंकेज की जानकारी को जुटा कर आगे की करवाई किया जा रहा है। मौके से एक बाइक को भी जब्त किया गया है और आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रक्षा बंधन के पूर्व भारी मात्रा में नकली पनीर पेड़ा का खेप जब्त, कई जिलो में किया जाना था सप्लाई

मुजफ्फरपुर :- जिले में 1500 किलो नकली खाद्य सामग्री को पुलिस ने जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1250 किलो पनीर, 450 किलो पेड़ा और खोआ जब्त किया है। 

वही पर मौके से कारोबारी फरार हो गया जिसके बाद से फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच कर खाद्य सामग्री की जांच में जुट गई है पूरा यह मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है। 

बता दें कि अहियापुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक बस से करीब 1.5 क्विंटल पनीर, पेड़ा और खोआ की खेप मुजफ्फरपुर जिले के बैरिया बस स्टैंड में आ रही है जो की अलग अलग जिले में भेजा जाएगा और तब इसके बाद की मिली सूचना के आधार पर मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई। वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार एक टीम गठित किया गया।

टीम बैरिया बस स्टैंड पहुंच कर बस का इंतजार करने लगी। जैसे ही बस स्टैंड में पहुंची टीम त्वरित कार्यवाई करते हुए बस को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद विधिवत उक्त बस की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान बस से कुल 1250 किलो पनीर और 450 किलो पेड़ा और कुछ खोआ बरामद किया गया। 

उसके बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को मामले की जानकारी दी गई आनन फानन में टीम मौके पर पहुंची जब्त खाद्य सामग्री की जांच की जांच के दौरान नकली होने की पुष्टि हुई और जिसके बाद सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया।

पूरे मामले में एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बैरिया TOP को पुलिस दीपक कुमार को सूचना मिली थी कि सीतामढ़ी से एक बस आ रही है। जिसमे नकली पनीर की खेप आ रही है। जिसके बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए नकली पनीर की खेप को जब्त किया गया है फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को बुलाया गया है आगे की कार्यवाई की जा रही है।

पूरे मामले पर फूड सेफ्टी ऑफिसर सुदामा चौधरी ने बताया कि सूचना दी गई कि बैरिया बस स्टैंड में नकली पनीर की खेप पकड़ी गई है। हमलोग मौके पर पहुंचे मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब से जब जांच की गई तो नकली पाया गया है सैंपल को लैब में जांच के लिए भेजा रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जिलाधिकारी ने सभी विधायक एवं राजनीतिक दलों के अध्यक्ष के साथ की बैठक, मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु प्राप्त आपत्तियों पर हुआ विमर्श

मुजफ्फरपुर :- मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के क्रम में मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में माननीय सांसद /माननीय विधायक एवं मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श हेतु बैठक आज दिनांक 29.08.2023 को समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने बताया कि निर्वाचन आयोग इस बात पर जोर देता है कि मतदान केन्द्रों को यथा व्यवहार्य स्थायी रूप से स्थित होना चाहिए। ताकि निर्वाचकों को हमेशा यह ज्ञात हो कि उन्हें सभी निर्वाचकों के लिए अपने मत डालने कहां जाना है। उन्हें उनके मतदान कन्द्रों के स्थान में बार’बार परिवत्र्तनों से भ्रम न हो।

निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केन्द्र के लिए मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1500 निर्धारित की है। 1500 से अधिक निर्वाचक की स्थिति में सर्वप्रथम आस-पास के मतदान केन्द्रों के बीच निर्वाचकों का स्थानान्तरण किया जाना है। यदि ये नियमानुकूल न हो तो नये मतदान केन्द्र का गठन यथा संभव उसी भवन में किया जाना है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र यथा संभव सरकारी भवन में बनाया जाना है। जानकारी दी गई कि मतदान केनद्र ग्राउण्ड फ्लोर पर होना चाहिए। मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के भीतर किसी राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए। किसी मतदान केन्द्र को पुलिस थानों/अस्पतालों/मंदिरों/मस्जिद इत्यादि में अवस्थित नहीं होना चाहिए।

88-गायघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या-133 प्राथमिक विद्यालय सुभाष कुनाई पूर्वी भाग पर ग्राम सुभाष कोनाई के रजुआ टोल सुभाष के कुल 211 मतदाताओं को नदी पार कर आने के कारण रजुआ टोले सुभाष में अवस्थित उ.म.वि. रजुआ टोल सुभाष में नया मतदान केन्द्र बनाया जा सकता है।

मतदान केन्द्र संख्या-142 मध्य विद्यालय लदौर पश्चिम भाग पर ग्राम बलौर निधि टोला के 344 मतदाताओं को नदी पार कर आने के कारण ग्राम पंचायत राज बलौर निधि के बलौर निधि ग्राम में अवस्थित नवनिर्मित सामुदायिक भवन निधि में नया मतदान केन्द्र बनाया जा सकता है। 94-मुजफ्फरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रारूप प्रकाशित मतदान केन्द्र संख्या-37 एवं 38 को मतदान केन्द्र संख्या-37, सामुदायिक भवन, चित्रकुट नगर, बी.बी. गंज, (दक्षिण भाग) एवं मतदान केन्द्र संख्या-38, सामुदायिक भवन, चित्रकुट नगर बी.बी. गंज, (पश्चिम भाग) में स्थानान्तरण करना नियमानुकूल होगा। प्रस्ताव स्वीकृत किया जा सकता है।

बैठक में उप विकास आयुक्त, आशुतोष द्विवेद्वी, निरंजन कुमार, विधायक 88-गायघाट, विजेन्द्र चैधरी, माननीय विधायक 94-मुजफ्फरपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रीय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

संगम सीएलएफ की दीदियाँ पूरे बिहार के लिए बना रही है मिसाल- सीईओ, मशरूम क्लस्टर और बैग क्लस्टर का लिया जायजा

मुजफ्फरपुर

बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के सभी प्रखंडों में समूह का निर्माण किया जा रहा है। समूह के निर्माण के बाद ग्राम संगठन और संकुल स्तरीय संघो के जरिए दीदियों को सशक्त बनाने की मुहिम चल रही है ।इसी कड़ी में मंगलवार को मुसहरी प्रखंड के संगम जीविका महिला विकास स्वालम्बिब सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन एक निजी होटल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, प्रशिक्षु आईएएस किसलय कुमार उपस्थित थे। वार्षिक आम सभा का शुभारंभ सभी अतिथियों के साथ ही संगम संकुल स्तरीय संघ की दीदियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। उपस्थित दीदियों को संबोधित करते हुए जीविका के सीईओ राहुल कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में संगम सीएलएफ की दीदियाँ एक नजीर के रूप में उभरी है। संगम विद्या निधि और संगम श्री निधि एक अनोखी पहल है जहां पर विद्यार्थियों को शिक्षा में सहयोग दिया जाता है। गरीबी के स्तर को तोड़ते हुए दीदियाँ जिस कदर अपने आप को बुलंदी की ओर स्थापित कर रही है,यह एक अच्छी मिसाल है। घर परिवार की जिम्मेदारियां संभालते हुए दीदियाँ अपनी पढ़ाई भी आगे जारी रखें हुए है। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का स्वागत संगम के निदेशक मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया और स्वागत गान आशा देवी, संगीता कुमारी और अंजली देवी के द्वारा गाया गया।इस वार्षिक आम सभा में वार्षिक प्रतिवेदन, सीएलएफ का पूरा लाभ हानि का व्योरा और अगले कार्य योजना की विस्तृत रूप से चर्चा की गई और सबसे खास बात यह रही की संगम विद्या निधि के तहत एक लाख चौदह हज़ार का सांकेतिक चेक एनआईओएस को दिया गया। जो वैसी महिलाओं के लिए था जो घर परिवार की जिम्मेदारियां को देखते हुए अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा रही है। वही उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने भी दीदियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कई अनोखी पहल संगम की दीदियाँ कर रही है जिसमें मशरूम कलस्टर एक नई पहचान के रूप में उभरेगा। जहां पर कई दीदियों को मिलाकर ए आई तकनीक से मशरूम हट की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य बखूबी संगम की मास्टर बुक कीपर मीना देवी ने किया। इस दौरान कई दीदियों ने जीविका से जुड़ने के बाद अपने जीवन के कठिन दौर को मंच से साझा किया। जिन्हें सुनकर कार्यक्रम में मौजूद दीदियों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।

इसके साथ ही सीईओ राहुल कुमार और उप विकास आयुक्त ने निर्माणाधीन मशरूम क्लस्टर और बेला के बैग क्लस्टर का भ्रमण कर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान जीविका के जिला कार्यालय से संचार प्रबंधक राजीव रंजन, मानव संसाधन प्रबंधन उज्जवल कुमार , रितेश कुमार,मनीष कुमार, प्रशांत कुमार, पन्नालाल कुमार, सिद्धार्थ कुमार, संजीत कुमार, मुसहरी के बीपीएम संजीव कुमार ,अखिलेश कुमार, अमरीन आजाद, अभिजीत कुमार, सोमनाथ कुमार, रितिका जेना, विकास कुमार, मनीष कुमार ,रोशन कुमार,पूनम देवी,रजिया खातून,सीता देवी सहित कई जीविका कर्मी उपस्थित थे।

फहरीना के हिन्दू बनते ही गाँव में मुस्लिम धर्म के ठेकेदारों और परिजन ने फहरीना के विरुद्ध जान से मारने का फतवा किया जारी

मुजफ्फरपुर जिला में एक मुस्लिम लड़की ने अपने मजहब की दीवार लाँघकर अपना धर्म परिवर्तन कर दूसरे धर्म की लड़का से शादी कर लिया। अपने धर्म की तिलांजलि देनेवाली और कोई नहीं मुस्लिम लड़की फहरीना है जो अब मुस्लिम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लिया और फहरीना से खुशबु बन गयी। फहरीना के हिन्दू बनते ही गाँव में मुस्लिम धर्म के ठेकेदारों और परिजन ने फहरीना के विरुद्ध जान से मारने का फतवा जारी कर दिया। फतवा जारी होते ही फहरीना सामने आयी और पुलिस से अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। पूरा मामला जिला के करजा थाना क्षेत्र के पकडी पकोही गांव का है। इस गांव की रहनेवाली फरहीना खातून गांव के ही हिन्दू लड़का करन से बेपनाह मोहब्बत करती थी। मोहब्बत जब परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने की ठानी। लेकिन लड़की का मुस्लिम धर्म होना शादी में अर्चन आ रहा था...... 

मुस्लिम धर्म की लड़की होने की खातिर लड़की के परिजन इस शादी का विरोध किया कर रहे थे। फिर क्या था लड़की प्यार के आगे झुकना मुनासिब नहीं समझी । लड़की ने घर छोड़ने का फैसला किया और करन के साथ फरहीना शादी करने की ठानी और घर से निकल गई । फरहीना ने घर से भाग कर अपना धर्म परिवर्तन किया और हिन्दू धर्म अपना लिया । अब फरहीना धर्म परिवर्तन कर खुशबू हो गई। फिर फरहीना उर्फ खुशबू हिन्दू रीति रिवाज से मंदिर में करण से शादी कर लिया । इधर लड़की के माता पिता ने करन पर फरहीना का अपहरण करने का मामला दर्ज करा दिया। जब फरहीना को इस बात का पता चला तो असने थाने में सूचना दिया फिर कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया की उसका अपहरण नहीं हुआ बल्कि अपने मर्जी से घर से निकलकर करन के साथ गई है और अपना धर्म परिवर्तन कर हिन्दू रीति रिवाज के साथ करन से मंदिर में शादी कर लिया है। अब वो करन के साथ ही रहना चाहती और अपने ससुराल जाना चाहती है। हालांकि लड़की फरहीना खातून उर्फ खुशबू को उसके परिजन के तरफ से जान मारने की धमकी मिल रहा है और उसके खिलाफ फतवा जारी किया गया है। इसके लिए फरहीना उर्फ खुशबू ने न्यायालय से जान माल की रक्षा की गुहार भी लगाया है। न्यायालय ने फरहीना का 164 के तहत बयान दर्ज कर पति के साथ रहने की इजाजत दे दिया है। 

मुजफ्फरपुर में विदेशी शराब की बड़ी खेप की बरामद, दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी तस्करों के हौसले बुलंद है, लगातार बिहार के विभिन्न जिलों से उत्पाद और पुलिस के द्वारा शराब पकड़ाने के खबर सामने आते रहती है, लेकिन शराब तस्कर अपने करतूत से बाज नहीं आते है।  

वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर से है। जहां कांटी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दरभंगा मोड़ के पास वाहनों की छापेमारी शुरू कर दी।  

इसी दौरान एक ट्रक की तलाशी ली की गई तो उसमे से लगभग 3400लीटर विदेशी शराब बरामद किया। साथ ही दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया।  

इस पूरे मामले पर डीएसपी पश्चिमी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि शराब पंजाब से लाई जा रही थी और दरभंगा डिलीवर करने की बात सामने आई है। ट्रक मालिक और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में जुटी है. इनके लिंको की जांच की जा रही है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत चेन पुलिंग करने वाले 152 लोग और ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत महिला डिब्बे में यात्रा करने वाले 471 पुरुष यात्रियों


हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है। 

इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत् ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो। 

ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत पिछले सप्ताह 21.08.23 से 27.08.23 तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 152 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई। 

ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत् इन 07 दिनों में सर्वाधिक 50 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये जबकि सोनपुर मंडल में 42, समस्तीपुर मंडल में 25, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 18 तथा धनबाद मंडल में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया। 

  

इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया। 

ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ मे तहत पिछले सप्ताह 21.08.23 से 27.08.23 तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 471 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया। 

इनमें सर्वाधिक 271 लोग दानापुर मंडल में जबकि पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 107, सोनपुर मंडल में 62 तथा समस्तीपुर मंडल में 31 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया।

हाजीपुर संतोष तिवारी

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मुजफ्फरपुर में कहा, नरेंद्र मोदी के स्टेटस का नेता पूरे देश में कोई नहीं है ।

देश ही नहीं विदेशों में भी नरेंद्र मोदी का लोग सम्मान करते हैं

 और विपक्ष उनके सामने बौना साबित हो रहा है। इस दौरान लोजपा नेता पशुपति पारस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए 2024 चुनाव पर खूब बोले I.N.D.I.A के पटना मीटिंग और बंगलौर मीटिंग के बीच उपजे मतभेद और कुछ नेताओं द्वारा मीटिंग छोड़कर चल देने की चर्चा करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि सभी क्षेत्रीय और छोटी पार्टियां हैं।

प्रधान मंत्री का स्टेटस देश से अधिक विदेशों में है

पशुपति पारस ने कहा कि हमारे प्रधान मंत्री का स्टेटस देश से अधिक विदेशों में है। जी 20 की अध्यक्षता हमारे प्रधान मंत्री ने किया। चंद्रयान में सफलता मिली। अमेरिका जो पूरे विश्व में सबल कंट्री माना जाता है।

 वहां के राष्ट्रपति ने हमारे प्रधान मंत्री को कहा कि आप इतने लोकप्रिय नेता है, कि मेरी इच्छा होती है कि आपका ऑटोग्राफ लें। अपने देश का प्रोटोकॉल तोड़कर हमारे प्रधान मंत्री का पैर छुए। 14 देशों ने उनको अलग अलग अवार्ड से सम्मानित किया।

आज के तारीख में प्रधानमंत्री का कद देश और विदेश में है, उनके मुकाबले में विपक्ष बौना साबित हो रहा है। विपक्ष एक नई कमेटी का गठन किया। जिसका नाम I.N.D.I.A है।

 हमलोग उसको नहीं मानते है। देखिए " मॉर्निंग शोज डी डे " होता है। आप देखे होंगे कि 21 जून को पटना में 17 या 18 विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। उस बैठक से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उठ कर चले गए थे। उसी बैठक में ममता बनर्जी बयान दे दी कि मैं अपने स्टेट में कांग्रेस और कम्युनिस्टों को घुसने नहीं दूंगी। उस बैठक में शामिल कई नेता गठबंधन को छोड़कर आज एनडीए में शामिल हो गए है।

" एक अनार है और सौ बीमार है "

वही, दूसरी बैठक बंगलौर में हुई। वहां से भी नीतीश और तेजस्वी बैठक छोड़कर निकल गए। इसलिए ये बेमेल गठबंधन है। इतना बड़ा देश है। एक देश में भाषा की समस्या है। धर्म का समस्या है। ये संभव नहीं है कि पूरे देश में एक होकर और एक लीडरशिप को स्वीकार करें।

 गठबंधन में कांग्रेस को छोड़कर सभी रीजनल पार्टीया है। सभी लोकल पार्टी के जो अध्यक्ष है, सभी प्रधान मंत्री पद के दावेदार है। " एक अनार है और सौ बीमार है "। प्रधान मंत्री के कद के सामने ये सभी लोग बौना है।

अब कोई भूखा नहीं मरता

देश की जो वर्तमान राजनीति है, बीते 9 वर्षों में जो प्रधान मंत्री के द्वारा प्रचार प्रसार और विकास का का कार्य किया गया। वो गिनीज बुक में लिखने लायक बात है। 

" वन नेशन वन राशन कार्ड " के तहत प्रधान मंत्री ने पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे है। किसी को मरने नहीं दे रहे है। आज से 20 वर्ष पहले सुनते होएगा की लोग भूखे मर रहे है।

 लेकिन वर्तमान में कोई भूखा नहीं मार रहा है। वर्तमान में अगर कोई गरीब भी है, तो उसके घर में 10-20 किलो अनाज है। उसके घर में भी कुछ पैसा जरूर है। ये देश के लिए शुभ संकेत है।

बिहार में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। कई जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोला जा रहा है। 2024 में जब लोकसभा का चुनाव होगा, तो दो तिहाई बहुत से एनडीए की सरकार बनेगी और तीसरी बार देश के प्रधान मंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे।