जिलाधिकारी ने सभी विधायक एवं राजनीतिक दलों के अध्यक्ष के साथ की बैठक, मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु प्राप्त आपत्तियों पर हुआ विमर्श
मुजफ्फरपुर :- मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के क्रम में मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में माननीय सांसद /माननीय विधायक एवं मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श हेतु बैठक आज दिनांक 29.08.2023 को समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने बताया कि निर्वाचन आयोग इस बात पर जोर देता है कि मतदान केन्द्रों को यथा व्यवहार्य स्थायी रूप से स्थित होना चाहिए। ताकि निर्वाचकों को हमेशा यह ज्ञात हो कि उन्हें सभी निर्वाचकों के लिए अपने मत डालने कहां जाना है। उन्हें उनके मतदान कन्द्रों के स्थान में बार’बार परिवत्र्तनों से भ्रम न हो।
निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केन्द्र के लिए मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1500 निर्धारित की है। 1500 से अधिक निर्वाचक की स्थिति में सर्वप्रथम आस-पास के मतदान केन्द्रों के बीच निर्वाचकों का स्थानान्तरण किया जाना है। यदि ये नियमानुकूल न हो तो नये मतदान केन्द्र का गठन यथा संभव उसी भवन में किया जाना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र यथा संभव सरकारी भवन में बनाया जाना है। जानकारी दी गई कि मतदान केनद्र ग्राउण्ड फ्लोर पर होना चाहिए। मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के भीतर किसी राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए। किसी मतदान केन्द्र को पुलिस थानों/अस्पतालों/मंदिरों/मस्जिद इत्यादि में अवस्थित नहीं होना चाहिए।
88-गायघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या-133 प्राथमिक विद्यालय सुभाष कुनाई पूर्वी भाग पर ग्राम सुभाष कोनाई के रजुआ टोल सुभाष के कुल 211 मतदाताओं को नदी पार कर आने के कारण रजुआ टोले सुभाष में अवस्थित उ.म.वि. रजुआ टोल सुभाष में नया मतदान केन्द्र बनाया जा सकता है।
मतदान केन्द्र संख्या-142 मध्य विद्यालय लदौर पश्चिम भाग पर ग्राम बलौर निधि टोला के 344 मतदाताओं को नदी पार कर आने के कारण ग्राम पंचायत राज बलौर निधि के बलौर निधि ग्राम में अवस्थित नवनिर्मित सामुदायिक भवन निधि में नया मतदान केन्द्र बनाया जा सकता है। 94-मुजफ्फरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रारूप प्रकाशित मतदान केन्द्र संख्या-37 एवं 38 को मतदान केन्द्र संख्या-37, सामुदायिक भवन, चित्रकुट नगर, बी.बी. गंज, (दक्षिण भाग) एवं मतदान केन्द्र संख्या-38, सामुदायिक भवन, चित्रकुट नगर बी.बी. गंज, (पश्चिम भाग) में स्थानान्तरण करना नियमानुकूल होगा। प्रस्ताव स्वीकृत किया जा सकता है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, आशुतोष द्विवेद्वी, निरंजन कुमार, विधायक 88-गायघाट, विजेन्द्र चैधरी, माननीय विधायक 94-मुजफ्फरपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रीय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थें।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Aug 29 2023, 20:07