/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया सम्मानित Motihari
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मोतिहारी : आज 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल भवन, पूर्वी चंपारण स्थित इनडोर हाल में जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रभारी जिलाधिकारी, समीर सौरभ , अनुपम श्रेष्ठ ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी,जिला खेल पदाधिकारी, गौरव कुमार एवं मोनू कुमार प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन एवं विभिन्न खेल संघ के सचिव तथा अध्यक्ष एवं अतिथियों के द्वारा जिले के लगभग 300 उत्कृष्ट खिलाड़ी को मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन एवं ईमानदारी से खेल में भाग लेकर जिले राज्य एवं देश का नाम रोशन करने हेतु हौसला अफजाई किया।

वही विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना के साथ एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ खेलों में भाग लेकर देश ,राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने के लिए हौसला बुलंद किया।

जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार ने सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सभी खेल संघ पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष एवं सचिव को जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

आज के इस सम्मान समारोह का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में जिले के सभी प्रखंडो के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस मौके पर तलवारबाजी/ शतरंज/ कैरम/ रस्साकसी /टेनिस बॉल/ क्रिकेट / दौड़ एवं अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांधी मैदान तथा इनडोर हॉल खेल भवन, मोतिहारी में किया गया।

मोतिहारी: आगामी 10 सितंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव - 20 23 का आयोजन

मोतिहारी ( 29 अगस्त ) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 सितंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव - 20 23 का आयोजन शहर के राजेन्द्र नगर भवन ( टाउन हॉल ) में होगा। युवा उत्सव की तैयारी को लेकर मंगलवार को अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक हुई। जिसमें आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।

अपर समाहर्ता श्री सिन्हा ने बताया कि युवा उत्सव के आयोजन का ध्येय उभरती हुई युवा प्रतिभाओं की कला को प्रतियोगिता के माध्यम से निखार कर उन्हें राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर के मंच उपलब्ध कराना है। युवा उत्सव में पंद्रह से पैंतीस वर्ष तक के कलाकार भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 10 सितंबर को नगर भवन में विभिन्न विधाओं से जुड़े प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग सुबह 10 बजे से शुरु होगी। स्क्रीनिंग में चयनित शेष प्रतिभागियों के बीच उसी दिन शाम पांच बजे से मुख्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

जिला स्तरीय युवा उत्सव में चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों को उनकी कलात्मक प्रस्तुति के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार के प्रतिनिधित्व के लिए भेजा जाएगा। अपर समाहर्ता ने कहा कि युवा उत्सव के माध्यम से नयी प्रतिभाएं अपनी समृद्ध कला, संस्कृति से रु- ब- रु होतीं हैं तथा कलात्मक आदान-प्रदान के साथ युवाओं के फन के प्रदर्शन के लिए युवा उत्सव एक बड़ा मंच है।

जिला स्तरीय युवा उत्सव में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन- सितार, गिटार, तबला, सरोद, शहनाई, सारंगी, वायलिन, बांसुरी, वीणा, मृदंगम तथा हारमोनियम, समूह गान, एकल लोकगीत, लोकगाथा , सुगम संगीत, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, वक़्तृता ( भाषण) व चित्रकला, मूर्तिकला , हस्तशिल्प, छायाचित्र ( चाक्षुष कला ) की विधाओं के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। ।

बैठक में सिविल सर्जन डाॅ. अंजनी कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, प्रभारी, पदाधिकारी , कला, संस्कृति एवं युवा शाखा मोनू कुमार, मुंशी सिंह कांलेज के प्राचार्य डाॅ.अरुण कुमार, डी पी.आर.ओ.गुप्तेश्वर कुमार, संजय पाण्डेय, प्रो. दिवाकर नारायण पाठक, अभय अनंत, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, रामचंद्र साह, इवलीन विनय, बिंटी शर्मा सहित विभिन्न विधालयों के प्राचार्य मौजूद थे ।

मोतिहारी: सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष /सचिवों के साथ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित


आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को डॉक्टर राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह - प्रभारी जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में माननीय सांसद /विधायक एवं मान्यता प्राप्त

विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मतदान केंद्रों के संदर्भ में युक्तिकरण /संशोधन की कार्रवाई की जानी है । अर्हता तिथि 1.1. 2024 के आधार पर प्रारूप निर्वाचन सूची का प्रकाशन दिनांक 17. 10. 2023 को होना निर्धारित है ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निम्न जानकारियां दी गई :-

मतदान केंद्रों की कुल संख्या 3496,

1500 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव, मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के पश्चात मतदान केंद्रों में संशोधन का प्रस्ताव ,

दावा आपत्ति की अवधि (10. 8. 2023 से 19 अगस्त 2023 ) के बीच प्राप्त दावा आपत्तियों की जांच संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से किया गया तथा अभिलेख भी संधारित किया गया , सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रारूप मतदान केंद्रों की सूची का अवलोकन एवं आवश्यक सुधार करने के पश्चात शुद्ध रूप से मतदान केंद्रों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को अंतिम प्रकाशन हेतु उपलब्ध कराया गया है।

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण/ मतदान केंद्रों के प्रारूप सूची पर प्राप्त दावा/ आपत्ति (शिकायत एवं सुझाव) सभी राजनीतिक दलों से विहित प्रपत्र में प्राप्त किए गए हैं ।

इस अवसर पर माननीय सांसद पश्चिमी चंपारण , श्री संजय जयसवाल, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर,माननीय विधायक कल्याणपुर श्री मनोज कुमार यादव, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी , जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनुमंडल सदर, विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष /सचिव ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उपसमाहर्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।

मोतिहारी: गर्भ में बेटी का पता चलने पर ससुरालवालों ने की बहू की हत्या, केला के बागान में शव को छिपाकर फरार

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र में केला के बागन से एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मायके वालों ने महिला के ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि लड़की गर्भवती थी. अल्ट्रासाउंड में गर्भ में बच्ची होने का पता चला. उसके बाद से ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. मृतका की मां ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. 

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार की शाम उनकी बेटी की ससुराल से एक व्यक्ति ने फोन किया. फोन करने वाले ने बताया की उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद वे लोग बेटी की ससुराल पहुंची. वे लोग जब तक पहुंचे तबतक ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये थे. उसके बाद राजेपुर थाना गई. 

थानाध्यक्ष को पूरी बात बतायी. उसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. घर से कुछ दूरी पर केले के बागान में पत्ता के नीचे छुपा कर रखा शव बरामद हुआ. मृतका की मामी ने बताया कि चार वर्ष पहले शादी हुई थी. 

लड़के वालों की मांग के अनुसार शादी में दान दहेज दिया गया था. इसके बाद भी वे लोग पैसे की डिमांड कर रहे थे. इसको लेकर लगातार मारपीट की जाती थी. इस बीच लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया. वह फिर से गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने अल्ट्रासाउंड कराया. जिससे गर्भ में लड़की होने का पता चला.

 जिसके बाद उनकी लड़की की हत्या कर दी गयी. "मृतका की मां ने घटना की जानकारी दी है. उसके बाद केला के बागान से शव बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका की मां के आवदेन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

मोतिहारी बंदी को सफल बनाने को लेकर निकाली गई मसाल जुलूस


मोतीहारी : जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के विरोध में जन अधिकार पार्टी पूर्वी चंपारण ने जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में आगामी 27 अगस्त को मोतिहारी बंद करने का घोषणा किया है। 27 अगस्त को बंदी को सफल बनाने को लेकर जाप के प्रदेश प्रधान महासचिव अभिजीत सिंह के नेतृत्व में पूर्व संध्या जाप के द्वारा मसाल जुलूस निकल गया। मसाल जुलूस शहर के ज्ञान बाबू चौक से मेन रोड होते हुए शहर के गांधी चौक तक निकाली गई , मसाल जुलूस में शामिल जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा की जिले में लगातार हो रही अपराधी घटनाओं के बाद शांतिप्रिय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है जिले के पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है. लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. इसे रोक पाने में सरकार और स्थानीय प्रशासन फेल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में आम लोग सुरक्षित नहीं हैं. सिर्फ भ्रष्ट पदाधिकारी, नेता और माफिया ही सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार हत्या, लूट , और बलात्कार की घटनाएं हुई है उससे यह साफ प्रतीत होता है कि बापू की कर्म भूमि चंपारण अब अपराध एवं अपराधियों का गढ़ बन चुका है जिस पर ना तो सरकार लगाम लगा पा रही है और ना ही स्थानीय जिला प्रशासन। अपराधियों के खिलाफ यह लड़ाई चंपारण में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में यह बंदी है। आज के समय में बापू की कर्मभूमि चंपारण अपराध एवं अपराधियों की यूनिवर्सिटी बन गई है।

मसाल जुलूस के दौरान जाप नेता अभिजीत सिंह ने तमाम मोतिहारी के नागरिकों से निवेदन किया है कि आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आह्वान पर जो 27 तारीख को बंदी है उसमें अपना समर्थन दें और अपने अपने दुकानों को बंद रखें और अपराधियों से ,डकैतों से , हत्यारों से एवं भ्रष्टाचार्यों से इस लड़ाई में जन अधिकार का साथ दें । इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मोतिहारी बंदी को सफल बनाने जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव का मोतिहारी में आगमन होगा।

मसाल जुलूस में प्रदेश महासचिव मुख्तार प्रसाद गुप्ता, प्रदेश महासचिव धीरज सिंह , अंकुश सिंह , पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह , तिरहुत प्रमंडल छात्र अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, लक्ष्य सिंह, पुन्नू सिंह , प्रिंस सिंह , अभिषेक सिंह , प्रिंस मिश्रा , विक्की तिवारी , मुकेश यादव के साथ जन अधिकार पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

मोतिहारी: मद्यनिषेध, अभियोजन एवं कब्रिस्तान घेराबंदी से संबंधित पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

आज दिनांक 26 अगस्त 2023 को अपर समाहर्ता ,मोतिहारी की अध्यक्षता में मद्यनिषेध, अभियोजन एवं कब्रिस्तान घेराबंदी से संबंधित पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में मद्यनिषेध

से संबंधित वादों को त्वरित निष्पादन हेतु सभी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अभियोजन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी वादों से संबंधित गवाहों को भी ससमय न्यायालय में उपस्थापित कराना सुनिश्चित करेंगे ।

मद्य निषेध अंतर्गत उत्पाद/ पुलिस विभाग से संबंधित जानकारियां निम्न वत है:-

छापेमारी 299981, अभियोग 27545, गिरफ्तार 38077, जेल 28446 ,

देसी एवं विदेशी जप्त शराब 1386208 लीटर, जप्त वाहन 5042,

3631 नीलाम वाहनों से 8 करोड़ 21लाख 57 हजार 213 रुपए प्राप्त हुई है ।

माननीय किशोर न्यायालय, पूर्वी चंपारण द्वारा 345 उत्पाद वादों का निष्पादन किया गया है ।

अभियोजन समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालय में गवाहों को ससमय उपस्थापित करने हेतु सभी लोक अभियोजक, अभियोजन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य संपादित करेंगे ।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिलेभर में कब्रिस्तान घेराबंदी का लक्ष्य 273 के विरुद्ध 251 कार्य पूर्ण हो चुके हैं , शेष कार्य प्रगति पर है ।

इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,जिला अभियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक,पुलिस उपाधीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ,लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक पोक्सो/ एनडीपीएस/ एससी एसटी/ आदि उपस्थित थे।

मोतिहारी:फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला अपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी:साइबर थाना मोतिहारी में फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर धमकी देकर रुपया ठगने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज हुई जिसमें पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण मोतिहारी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार विशेष टीम के द्वारा तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी के एक अभियुक्त को मोबाइल के साथ बंजरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अपराधी करण कुमार शाह है इसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है जिसमें उक्त फेसबुक अकाउंट पाया गया जिसमें वादी से धमकी देकर पैसा मांगा गया था.वही छापेमारी दल में सतीश सुमन पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय)सह थानाध्यक्ष साइबर थाना मोतिहारी,उपेंद्र कुमार अपर थानाध्यक्ष साइबर थाना मोतिहारी,दरोगा विश्वजीत कुमार साइबर थाना,थानाध्यक्ष बंजरिया प्रभाकर पाठक,स०अ०नि०गोपाल प्रसाद गुप्ता साइबर थाना मोतिहारी,सिपाही प्रिंस कुमार व आनंद कुमार साईबर थाना मोतिहारी शामिल रहें.

मुखिया संघ मोतिहारी में बैठक आयोजित, 16 अगस्त से हड़ताल पर बैठे हुए सभी मुखिया

मोतिहारी : बिहार में सत्ता पर काबिज सरकार और पंचायत जनप्रतिनिधि के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 16 अगस्त से बिहार भर के मुखिया कार्य बहिष्कार कर सरकार का विरोध जता रहे हैं।

 इसी को लेकर आज मोतिहारी में एक बैठक आयोजित कर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष और प्रदेश सचिव राजू बैठा ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि बिहार के सभी मुखिया अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर 16 अगस्त से हड़ताल पर हैं इस बीच 22 अगस्त को भी सरकार का विरोध जताया गया था।

अब आगामी 29 अगस्त को संघ के आह्वान पर बिहार के सभी 38 जिला मुख्यालयों पर मुखिया प्रतिनिधियों द्वारा धरना दिया जाएगा और बिहार सरकार को ज्ञापन सौपा जाएगा। इसके बावजूद सरकार मांगों को अगर नहीं मानती है तो आगामी चुनाव में इसका दंश झेलना पड़ेगा।

मोतिहारी: फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बन अवैध वसूली कर रहे 6 अपराधी हुए गिरफ्तार

मोतिहारी: पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पलनवा थाना अंतर्गत बजरंग चौक पर कुछ दवा दुकानों में स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों के द्वारा अवैध रूप से दुकान की जांच किया जा रहा हैं तथा रुपए की वसूली कर रहे हैं.

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रसर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण मोतिहारी कांतेश कुमार मिश्रा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल एवं थानाध्यक्ष पलनवा थाना को आवश्यक निर्देश दिए गए.निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल के नेतृत्व में पलनवा थाना के द्वारा त्वरित्व कार्रवाई करते हुए 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एक बोलेरो गाड़ी जिसपर बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लिखा है बरामद किया गया. इस संदर्भ में पलनवा थाने में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार बदमाशों में जफर इकबाल,लक्ष्मी कुमार,खुर्शीद आलम,जफर अली,रामकिशोर राम व बाबूजान देवान शामिल हैं.

इनके पास से बोलोरो गाड़ी एक,मोबाइल पांच व फर्जी आईडी कार्ड चार बरामद हुई हैं.वही छापेमारी टीम में धीरेंद्र कुमार-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल,ललन कुमार थानाध्यक्ष पलनवा,जामदार बिनोद कुमार,सफी अहमद खां सहित पलनवा थाना के सशस्त्र बल शामिल रहें.

डीएम-एसपी ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का किया औचक निरीक्षण, दिए कई सख्त निर्देश

मोतिहारी : आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बिहार लोक सेवा आयोग ,पटना के द्वारा आयोजित प्राथमिक/ माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु कदाचार मुक्त , स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगल सेमिनरी एवं एमजेके गर्ल्स इंटर विद्यालय, मोतिहारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन/ कैलकुलेटर/ ब्लूटूथ /वाई-फाई गैजेट/ इलेक्ट्रॉनिक पेन/ पेजर/ रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर/ इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाना पूर्णतः वर्जित है।

परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने एवं हर पल की जानकारी हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या - 06252-242418 क्रियाशील है।

परीक्षा कदाचार रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से दण्डाधिकारियों , (महिला एवं पुरुष) पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।