मोतिहारी: आगामी 10 सितंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव - 20 23 का आयोजन
मोतिहारी ( 29 अगस्त ) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 सितंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव - 20 23 का आयोजन शहर के राजेन्द्र नगर भवन ( टाउन हॉल ) में होगा। युवा उत्सव की तैयारी को लेकर मंगलवार को अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक हुई। जिसमें आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।
अपर समाहर्ता श्री सिन्हा ने बताया कि युवा उत्सव के आयोजन का ध्येय उभरती हुई युवा प्रतिभाओं की कला को प्रतियोगिता के माध्यम से निखार कर उन्हें राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर के मंच उपलब्ध कराना है। युवा उत्सव में पंद्रह से पैंतीस वर्ष तक के कलाकार भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 10 सितंबर को नगर भवन में विभिन्न विधाओं से जुड़े प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग सुबह 10 बजे से शुरु होगी। स्क्रीनिंग में चयनित शेष प्रतिभागियों के बीच उसी दिन शाम पांच बजे से मुख्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों को उनकी कलात्मक प्रस्तुति के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार के प्रतिनिधित्व के लिए भेजा जाएगा। अपर समाहर्ता ने कहा कि युवा उत्सव के माध्यम से नयी प्रतिभाएं अपनी समृद्ध कला, संस्कृति से रु- ब- रु होतीं हैं तथा कलात्मक आदान-प्रदान के साथ युवाओं के फन के प्रदर्शन के लिए युवा उत्सव एक बड़ा मंच है।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन- सितार, गिटार, तबला, सरोद, शहनाई, सारंगी, वायलिन, बांसुरी, वीणा, मृदंगम तथा हारमोनियम, समूह गान, एकल लोकगीत, लोकगाथा , सुगम संगीत, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, वक़्तृता ( भाषण) व चित्रकला, मूर्तिकला , हस्तशिल्प, छायाचित्र ( चाक्षुष कला ) की विधाओं के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। ।
बैठक में सिविल सर्जन डाॅ. अंजनी कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, प्रभारी, पदाधिकारी , कला, संस्कृति एवं युवा शाखा मोनू कुमार, मुंशी सिंह कांलेज के प्राचार्य डाॅ.अरुण कुमार, डी पी.आर.ओ.गुप्तेश्वर कुमार, संजय पाण्डेय, प्रो. दिवाकर नारायण पाठक, अभय अनंत, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, रामचंद्र साह, इवलीन विनय, बिंटी शर्मा सहित विभिन्न विधालयों के प्राचार्य मौजूद थे ।
Aug 29 2023, 20:03