/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *जिला पंचायत परिसर में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ* Balrampur
*जिला पंचायत परिसर में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ*

बलरामपुर। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियां विषयक जिला पंचायत परिसर में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

उन्होंने कहा कि चित्र प्रदर्शनी के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सरकार की उपलब्धियां आकर्षक ढंग से प्रस्तुत की गई है। आम जनमानस को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाने हेतु चित्र प्रदर्शनी काफी बेहतर माध्यम है।

उन्होंने आम जनमानस से जिला पंचायत परिसर में लगी चित्र प्रदर्शनी में आकर सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियां के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किए जाने की अपील की।

तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाई गई है।

चित्र प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट, जी 20 सम्मेलन आदि के विषय आकर्षक ढंग से विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत, जिला सूचना अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर व्यापार मंडल तुलसीपुर के प्रभारी अध्यक्ष ने बांटी मिठाई*

तुलसीपुर बलरामपुर। चांद पर चंद्रयान के सफल रूप से उतरते ही लोगों में अति उत्साह दिखा वही व्यापार मंडल के प्रभारी श्याम बिहारी अग्रहरि ने इस खुशी के उपलक्ष पर मिठाई वितरण किया।

लोगों का मुंह मीठा कराया और खुशी से पटाखे चलाएं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका में बैठे प्रधानमंत्री ने इस सफलता पर जहां वैज्ञानिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है वही 140 करोड़ भारतीयों को भी उन्होंने बधाई दी है श्री मोदी ने कहा कि आज भारतीय वैज्ञानिकों की मेहनत से भारत जिस जगह चांद पर पहुंचा है वहां विश्व का कोई भी देश नहीं पहुंच सका है उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए सभी वैज्ञानिकों को फिर से बधाई दें।

उन्होंने कहा की कभी कहा जाता था चंदा मामा दूर के हैं लेकिन अब वह भी दिन आएगा जब बच्चे कहेंगे चंदा मामा इसरो के हैं इसी के साथ दुनिया के बहुत से देश में इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है उक्त अवसर पर अमिताभ चक्रवर्ती उर्फ बाबुल व्यापार मंडल संरक्षक राम जी आर्य व्यापार मंडल अध्यक्ष रूपचंद गुप्ता महामंत्री व्यापार मंडल कन्हैया लाल सोनकर रामकुमार प्रमोद कुमार यादव जय सिंह दीपू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

*प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए पात्र बालक करें आवेदन :जिला प्रोबेशन अधिकारी*

बलरामपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है।

भारत में रहता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक नहीं है और जिसने बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया गया है उनको पुरस्कृत किये जाने हेतु आॅनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in पर 31 अगस्त, 2023 तक भारत सरकार द्वारा आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वे बालक जिन्होंने बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया गया है वे सुसंगत अभिलेखों सहित https://awards.gov.in पर 31 अगस्त, 2023 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय, बलरामपुर कमरा नं0-105, विकास भवन, बलरामपुर से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

*श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सत्येंद्र गिरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ के देवीपाटन मंदिर पहुंचने पर किया स्वागत*

बलरामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सत्येंद्र गिरी महाराज के शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट किया तथा तुलसीपुर के नगर अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र से उनका स्वागत और अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर तुलसीपुर विश्व हिंदू महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयसिंह साथ रहे तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यानंद गिरी जी से बलरामपुर के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने आगामी कार्यक्रमों के लिए वार्ता की जिसमें बाल्मीकि मोहल्ले में साईं भोज का कार्यक्रम रखने पर सहमति व्यक्त की गई।

*दिब्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों संस्थाओं को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार*

बलरामपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एम०पी० सिंह ने बताया की प्रत्येक वर्ष के भाँति 03 दिसम्बर को राज्य स्तर पर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों / संस्थाओं को पुरस्कार दिये जाते हैं। जिसके निमित्त विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली 2017 प्रख्यापित की गयी है। नियमावली में राज्य पुरस्कारों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गयी है।

राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली-2017 के अन्तर्गत पुरस्कार हेतु श्रेणियाँ निर्धारित जिसमे दक्ष दिव्यांग कर्मचारी / स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार की व्यवस्था,दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार की व्यवस्था,दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार की व्यवस्था, प्रेरणास्त्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार की व्यवस्था,दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार की व्यवस्था,दिव्यांगजन हेतु "बाधामुक्त वातारण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार कि ब्यावस्था, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेठ जिला के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार की व्यवस्था।

सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक / बालिका हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार की व्यवस्था,सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार की व्यवस्था,दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हे राज्य स्तरीय पुरस्कार की व्यवस्था,सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार की व्यवस्था,दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार की व्यवस्था की गई है।

अतः उपरोक्तानुसार श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले पात्र अभ्यर्थी दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत् उत्कृष्ठ दिव्यांग व्यक्तियों / संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 30 अगस्त, 2023 तक अपना आवेदन पत्र समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कक्ष- 05 विकास भवन, बलरामपुर को उपलब्ध कराये, ताकि समयान्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सके ।

*पीस पार्टी का विधानसभा गैसड़ी अध्यक्ष सैफ अली खान उर्फ गुड्डू को चुना गया*

बलरामपुर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब नेत्र सर्जन की मौजूदगी में गैसड़ी विधानसभा अध्यक्ष सैफ अली खान उर्फ गुड्डू को चुना गया ।

इस मौके पर दर्जनों लोगों ने पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मसरूर अहमद खान मंडल अध्यक्ष अब्दुल कादिर बलरामपुर जिला अध्यक्ष सगीर अहमद खान जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर इश्तियाक अहमद मौलाना शफीक अहमद खान मौलाना हबीबुर्रहमान मौलाना अब्दुल रहमान मौलाना इस्लाम मौलाना फैजुल मदार मौलाना नूर अल कमर तमाम कार्यकर्ता और उन उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष बलरामपुर सगीर अहमद खान ने दी।

*नगर पालिका बलरामपुर में सेफ सिटी के तहत प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे कैमरा बनेगा कमांड कंट्रोल सेंटर*

बलरामपुर।नगरीय क्षेत्र की सूरत बदलने को विभिन्न बिंदुओं पर बैठक के जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा नगर निकायों के चेयरमैन के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं तत्कालीन कार्ययोजना एवं दीर्घकालीन कार्ययोजना बनाए जाने के बारे में समीक्षा की गई।

नगर पालिका बलरामपुर में शहरी क्षेत्र के अंदर जाम की समस्या को दूर किए जाने के लिए गहन समीक्षा के दौरान नो पार्किंग जोन बनाए जाने, प्राइवेट बसों के लिए जगह चिन्हित किए जाने तथा ई रिक्शा के रूट का निर्धारण किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश उप जिलाधिकारी बलरामपुर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

इस दौरान नगर पालिका बलरामपुर चेयरमैन द्वारा शहर के भीतर जाम की समस्या से निजात पाने के लिए विकासखंड बलरामपुर से डायट तक ओवरब्रिज का सुझाव दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि नगर क्षेत्र की सूरत बदलने को प्रोफेशनल एजेंसी हायर की जाएंगी जो कि शहर का सर्वे करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्लान देंगे। उसी के अनुसार कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।

नगर पालिका बलरामपुर में सेफ सिटी के अंतर्गत प्रमुख स्थान पर कैमरा लगाया जाएगा एवं कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा। कमांड कंट्रोल सेंटर का उपयोग विभिन्न प्रकार से किया जा सकेगा।इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, नगर पालिका बलरामपुर अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, नगर पंचायत अध्यक्ष गैसड़ी, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ अरविंद यादव व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का आधार बैंक खाते में लिंक कराए जाने के संबंध में बैठक*

बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का बैंक खाता आधार से लिंक किए जाने एवं 71 ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में मॉडल उचित दर की दुकान बनाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के परिवार जिनके की आधार बैंक खाता से लिंक नहीं हुए हैं उनका आधार प्राथमिकता के साथ बैंक खाते से लिंक करा जाए, इसके लिए बैंक में अलग से काउंटर खोले जाएं एवं बैंक में जागरूकता के लिए बैनर इत्यादि लगाया जाए।उन्होंने कहा कि इसके लिए गैस एजेंसियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। सभी एजेंसी हाकर के माध्यम से लाभार्थियों को जागरूक करें।

शासन द्वारा 71 ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों में एक- एक मॉडल उचित दर बनाए जाने का निर्देश दिए गए हैं, मॉडल उचित दर की दुकान का क्षेत्रफल 484 वर्ग फीट होगा तथा उसको बनाने में 8 लाख 50 हजार रुपए मनरेगा के माध्यम से खर्च किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों एवं पूर्ति निरीक्षकों को स्थान चिन्हित किए जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार,जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह, पीडी सीपी श्रीवास्तव, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।

*संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतने का निर्देश*

बलरामपुर- आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील बलरामपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए राजस्व सम्बन्धित मामलों का राजस्व एवं पुलिस टीम बनाकर पारदर्शिता पूर्वक जांच परक कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के मामलों का स्थलीय सत्यापन कर गम्भीरतापूर्वक समयबद्ध निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा पुराने शिकायतों का फोन द्वारा सत्यापन किया गया। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल के सन्दर्भ का शासन स्तर एवं जिला स्तर पर निगरानी की जा रही है, इसलिये सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने पोर्टल पर प्राप्त हुये सन्दर्भों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं।

उन्होंने कहा कि नाली, चकरोट, जमीन आदि के मामलों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय जांचकर पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

इस दौरान कुल 48 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा पुलिस से सम्बन्धित प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुये सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतों का जांचपरक कर समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराएं।

इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर, तहसीलदार रामाश्रय, सीओ सिटी, नायब तहसीलदार डा0 अनुपम शुक्ला, श्रीमती ऐश्वर्य लक्ष्मी, श्रीमती शालू जायसवाल, सीओ, अपर सीएमओ डा0 सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, पी0डी0 चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्दराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, डीपीओ सतीश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी, एलडीएम अंकित गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी, डूडा, चकबन्दी, वन, मत्स्य, ईओ बलरामपुर, अधिशासी अभियन्ता सिचाईं, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, नलकूप व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव कुमार द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, सीओ ज्योतिश्री, तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तहसील तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता पूर्वक सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 23 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 03 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, सीओ राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार परमेश कुमार व अन्य तहसील के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*नीति आयोग के सूचकांकों में बेहतर प्रयास करते हुए प्रगति लाए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश*

बलरामपुर। आकांक्षात्मक जनपद के लिए नीति आयोग के द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, एग्रीकल्चर, स्किल डेवलपमेंट, वित्तीय समावेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निर्धारित सूचकांक की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा की गई।

स्वास्थ्य एवं पोषण में निर्धारित सूचकांकों की समीक्षा के दौरान उन्होंने एएनसी जांच के लिए रजिस्टर्ड हुई शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराए जाने का निर्देश दिया।

शिक्षा क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांक विद्यार्थी एवं शिक्षक अनुपात में प्राइवेट विद्यालय को भी सम्मिलित किए जाने का निर्देश दिया।

कृषि क्षेत्र के सूचकांक फसल बीमा योजना एवं माइक्रो इरिगेशन में प्रगति लाए जाने तथा फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को आच्छादित किए जाने तथा एग्रीकल्चर क्रेडिट प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने स्किल डेवलपमेंट, फाइनेंशियल इंक्लूजन, बेसिक स्ट्रक्चर के सूचकांकों पर समीक्षा की एवं निर्धारित सूचकांकों में प्रगति लाते हुए संतृप्त किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ सुशील कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक,डीसी मनरेगा सतीश पांडे, डीईएसटीओ, अपर डीईएसटीओ राजेश पटेल,बीएसए कल्पना देवी,डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, उपनिदेशक कृषि,जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा,डिप्टी आरएमओ नरेंद्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।