जिला पदाधिकारी, नवादा ने जिला परामर्ष-सह-निबंधन केन्द्र नवादा का किया औचक निरीक्षण
नवादा: जिला पदाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला परामर्ष-सह-निबंधन केन्द्र नवादा का आज औचक निरीक्षण किये।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त तथा डीपीओ योजना के कार्यालय में उनके नेम प्लेट पर पद का नाम सुधारने एवं कार्यालय को सुव्यवस्थित करने का भी निर्देश डीपीओ योजना एवं प्रबंधक डीआरसीसी को दिया गया।
निरीक्षण के दौरान वहां पर बैठे अविभावक श्री शुभम कुमार नवीन नगर नवादा से पूछताछ करने पर बताया कि उनका छोटे भाई जो एनआईटी कालीकट में अध्ययनरत हैं, का प्रथम किस्त की राशि संबंधित संस्था को नहीं मिलने के कारण उनके छोटे भाई को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में डीपीओ योजना और सहायक प्रबंधक एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
वेटिंग हाॅल में अविभावक, पब्लिक और लाभार्थियों के लिए बैठने की कुर्सी अव्यवस्थित ढ़ंग से पाये गए एवं पंखा, ट्यूब लाईट आदि आवश्यक वस्तुएं खराब पाये गये। जिसपर जिला पदाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे शीघ्र ठीक करने का निर्देष प्रबंधक डीआरसीसी को दिया गया।
डीआरसीसी भवन में रैम्प बना हुआ था लेकिन दिव्यांगजन को अन्दर ले जाने हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं थी। डीपीओ एवं सहायक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि व्हील चेयर की व्यवस्था शीघ्र ही करें।
समीक्षा के क्रम में डीपीओ एवं प्रबंधक डीआरसीसी द्वारा बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2023-24 में कुल लक्ष्य 2177 के विरूद्ध मात्र 705 लाभार्थी को दिया गया जिसका 32.38 प्रतिषत है। मुख्यमंत्री निष्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में कुल लक्ष्य 5396 के विरूद्ध 576 लाभार्थी को दिया गया।
कुशल युवा कार्यक्रम अन्तर्गत कुल लक्ष्य 11250 के विरूद्ध 12263 लाभार्थी को दिया गया जिसका प्रतिसत 109.00 है।
Aug 26 2023, 21:06