*लूट की योजना बनाते अलग-अलग जगहों से हथियार के साथ पांच अपराधियों को पुलिस ने दबोचा*
मोतिहारी : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूट की योजना बनाते अलग-अलग स्थानों से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से कई हथियार बरामद किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण मोतिहारी कांतेश कुमार मिश्रा ने ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि फेनहरा-मधुबन बॉर्डर पर दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 अपराधकर्मी लूट की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़िदयाल व थानाध्यक्ष फेनहरा व एवं थानाध्यक्ष मधुबन को अलर्ट कर नाकाबंदी करते हुए सघन वाहन जांच करने का आवश्यक निर्देश दिया गया।
उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पकड़िदयाल के नेतृत्व में फेनहरा एवं मधुबन थाना के द्वारा त्वरित्व कार्यवाई करते हुए घेराबंदी कर मधुबन-फेनहरा बॉर्डर से 3 अपराध कर्मियों को हथियार एवं गोली व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं बिना नंबर प्लेट के दो मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
पूछताछ के क्रम में तीनों व्यक्तियों के द्वारा लूट की घटना की योजना बनाने की बात स्वीकार किया गया तथा भागे अन्य दो व्यक्तियों का नाम और पता बताया गया इस संदर्भ में मधुबन थाना में पांच नामजद के विरुद्ध कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.तथा दो भागे व्यक्तियों की गिरफ्तार हेतु छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अपराधियों में फेनहरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी मधुरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ फुन्नू सिंह,सुमित सिंह उर्फ छोटू तथा शिवहर के श्यामपुर भठहां थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी नसीम शामिल है। इनके पास से देसी कट्टा एक,कारतूस तीन व मोबाइल तीन बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अपराधियों में सुमित के विरुद्ध फेनहरा थाना में उत्पाद अधिनियम का कांड दर्ज है। जबकि मधुरेंद्र के विरुद्ध फेनहरा थाने में मारपीट व छेड़खानी तथा गोली मारकर हत्या के प्रयास के मामले का कांड दर्ज है।
वहीं दूसरी उपलब्धि पुलिस को चिरैया थाना क्षेत्र से मिली है। जहां पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। मोतनाजे बैग कारखाना के पास कुछ अपराध कर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रसर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना एवं थानाध्यक्ष चिरैया को अलर्ट करते हुए नाकाबंदी सघन जांच हेतु निर्देश दिए गए।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चिरैया के द्वारा त्वरित्व कार्रवाई करते हुए नकबंदी कर दो अपराधियों को हथियार एंव कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अपराधियों में चिरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर के शाहिद खान व मुन्ना कुमार शामिल है।
शाहिद के विरुद्ध चिरैया थाना में एक मामला दर्ज है.जबकि चिरैया के पांच व ढाका के दो कांडों में वांछित है। वही मुन्ना के विरुद्ध घोड़ासहन में शराब कांड दर्ज है जबकि आपराधिक मामले में नेपाल में भी जेल जा चुका है। इनके पास से देसी पिस्टल एक व छ:कारतूस बरामद हुआ हैं।
वही छापेमारी टीम में सुनील कुमार सिंह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़ीदयाल,थानाध्यक्ष फेनहरा सुधीर कुमार,थानाध्यक्ष मधुबन प्रमोद कुमार,प्रशिक्षु दरोगा-पंकज कुमार,अमरजीत कुमार व फेनहरा तथा मधुबन थाने के सशस्त्र बल शामिल रहे.जबकि चिरैया मामले में के छापेमारी टीम में अशोक कुमार-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना,सुनील कुमार थानाध्यक्ष चिरैया,प्रमोद कुमार पासवान थानाध्यक्ष मधुबन व प्रशिक्षु दरोगा आशीष कुमार,संतोष कुमार सहायक पु०अ०निरीक्षक सुबोध कुमार व जिला आसूचना इकाई मोतिहारी की टीम व अन्य बल शामिल रहे.
Aug 26 2023, 18:54