शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को कदाचारा मुक्त संपन्न कराने को लेकर डीएम-एसपी ने पदाधिकारियों को किया ब्रीफ
मोतिहारी : आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी की संयुक्त अध्यक्षता में ऑडिटोरियम ,मोतिहारी में बिहार लोक सेवा आयोग ,पटना के द्वारा आयोजित प्राथमिक/ माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित पदाधिकारियों/ सभी केंद्राधीक्षकों / सभी वीक्षकों/स्टैटिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया।
विदित हो कि प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 24 एवं 25 अगस्त 2023 को पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से मध्याह्न 12:00 बजे तक 37 परीक्षा केंद्रों पर कुल 45926 (पुरुष )परीक्षार्थी उपस्थित होंगे एवं द्वितीय पाली 3:30 अपराह्न से 5:30 अपराह्न तक 33 परीक्षा केंद्रों पर कुल 40994 (महिला ) परीक्षार्थी शामिल होंगे।
स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटा पूर्व से परीक्षार्थियों की सघन फ्रिस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की ई-एडमिट पर छपे QR/Bar Code की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ।
अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली में एक अतिरिक्त ई-एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना है, जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है। परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा , इसके बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन/ कैलकुलेटर/ ब्लूटूथ /वाई-फाई गैजेट/ इलेक्ट्रॉनिक पेन/ पेजर/ रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर/ इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर उसे कदाचार मानते हुए इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।
परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित संचालन कराने के उद्देश्य से जैमर, सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है। बिहार लोक सेवा आयोग/ जिला मुख्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से सभी परीक्षा केंद्रों के गतिविधियों की निगरानी आयोग एवं जिला मुख्यालय में की जाएगी।
परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या - 06252-242418 क्रियाशील रहेगा।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्ता , मोतिहारी द्वारा सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि परीक्षा कदाचार रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से (महिला एवं पुरुष) पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन करना सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी, वरीय पुलिस पदाधिकारी, जोनल/ स्टैटिक दंडाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक, सभी वीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Aug 26 2023, 18:18