जिलाधिकारी के आदेश पर महादलित टोलों में कला जत्था टीम द्वारा सरकारी योजनाओं की नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई जानकारी
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में जिला के चयनित महादलित टोलों में कला जत्था टीम के द्वारा पेंशन, असंगठित मजदूरों का निबंधन एवं जनसंख्या के रोकथाम पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्षन आज चयनित 06 स्थलों पर किया गया।
गीत, नृत्य और हास्य-परिहास के द्वारा कला जत्था के टीम ने लोगों के बीच में जनसंख्या बढ़ने के कारण एवं जनसंख्या नियंत्रण के उपाय पर प्रकाश डाला। सरकार के पेंशन योजना के संबंध में स्थानीय लोगों को गीत संगीत नृत्य के माध्यम से जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री बृद्धजन पेंशन योजना के बारे में बताया गया कि 60 वर्ष या उपर वाले नागरिकों को जिन्हें कोई पेंशन, वेतन, पारिवारिक पेंशन या सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिल रहा है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है। इसके लिए आवष्यक दस्तावेज, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक का खाता, फोटो आदि अवश्य हो। संबंधित प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर आॅनलाईन आवेदन लाभार्थी कर सकते हैं। इसके तहत् 60 से 79 वर्ष के बृद्धजन को 400 रूपये प्रतिमाह एवं 80 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के बृद्धजन को 500 रूपये प्रतिमाह बैंक खाते के माध्यम से दी जाती है। इस योजना में कोई धर्म, जाति का बंधन नहीं है।
कितने लोग पेंशन से संबंधित योजनाओं को नहीं जानते थे। कार्यक्रम के दौरान जब पेंशन संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने तो मेरी आंखे खोल दी है। पहले मुझे नहीं पता था कि पेंशन से संबंधित हमलोग भी लाभ उठा सकते हैं। आपने नाटक के माध्यम से हमलोग को अंधकार से प्रकाश की ओर ले आये हैं। आम जनता ने सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
आज टीम-ए के द्वारा प्रखंड अकबरपुर के बकसंडा पंचायत में परतो करहरी पंचायत में महादलित टोला डकरा, बकसंडा पंचायत के महादलित टोला बकसंडा में एवं अकबरपुर प्रखंड के प्रखंड बाजार अकबरपुर में एवं टीम-बी के द्वारा हिसुआ प्रखंड में पंचायत सोनसा में महादलित टोला सोनसा, नवादा प्रखंड के आंती पंचायत में महादलित टोला कादिरगंज एवं पंचायत पटवासराय में कोनिया पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्षन किया गया। नुक्कड़ नाटक के कलाकार आशा कुमारी, ममता सिंह, जयप्रकाष शर्मा, गौतम कुमार मनीष महुआ, जितेन्द्र कुमार, अरूण कुमार, नन्दु राजवंषी, संतोष राजपुत एवं आदित्य पाण्डेय के द्वारा प्रदर्षन किया गया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Aug 26 2023, 15:41