खगेश्वरनाथ मंदिर विकास को लेकर आयोजित संगोष्ठी में बोले मंत्री जितेंद्र कुमार राय विकास को लेकर होगा हर सम्भव कार्य
रिपोर्ट: संतोष तिवारी।
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने शुक्रवार की शाम क्षेत्र की अति प्राचीन बाबा खगेश्वर नाथ मंदिर परिसर मतलुपुर में मंदिर विकास को लेकर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि मंदिर में दर्शन-पूजन करते हुए उन्हें अलौकिक शक्ति का एहसास हुआ। मंदिर विकास को लेकर जो भी संभव प्रयास एवं कार्य होंगे, उसपर मिल बैठकर विस्तार से समझकर सर्व सम्मत सम्भव निर्णय लिया जाएगा। मंदिर एवं क्षेत्र विकास को लेकर हर संभव कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्य को लेकर विभिन्न स्तरों पर कार्य की जरूरत है और उन कार्यों को कब-कैसे और किन स्तरों पर करना है। इसके लिए संबंधित मंत्री,प्रतिनिधि एवं अधिकारियों का साथ और समन्वय जरूरी है। लोगों को उन्होंने आश्वस्त कराया कि जिस मकसद से उन्हें यहां बुलाया गया है। उसमें वे अपने स्तरों पर संभव मदद करने को तैयार हैं। इससे पहले गायघाट विधायक निरंजन राय ने मंदिर के महत्वों को बताते हुए कहा कि उनके गायघाट विधानसभा क्षेत्र के बन्दरा-मतलूपुर में बाबा खगेश्वरनाथ का दरबार अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक महत्व का है। इस स्थल के सर्वांगीण विकास को लेकर सरकार के स्तर पर कार्य योजना बनाकर विभिन्न स्तरों पर सहयोग एवं कार्य कराने की जरूरत है। वही मंदिर तक आने के लिए विभिन्न जर्जर सड़कों के भी जीणोद्धार,विकास एवं विस्तार की जरूरत है। इससे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन करते हुए मंदिर न्यास कमेटी के सचिव बैद्यनाथ पाठक ने खगेश्वरनाथ मंदिर विकास एवं इसके ऐतिहासिक परिपेक्ष्य को बिंदुबार तथ्यों को रखा तथा विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन मंत्री को सौंपा। इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि जिले के मतलूपुर में स्थित यह मंदिर क्षेत्र में श्रद्धा का केंद्र है। इसके विकास से जिला क्षेत्र के अलावे,पड़ोसी समस्तीपुर एवं दरभंगा जिला क्षेत्र के भी श्रद्धालुओं के आस्था एवं श्रद्धा का सम्मान होगा। इसलिए निश्चित रूप से विभिन्न स्तरों पर विकास कार्यों में सहयोग कराई जाएगी।इससे पूर्व सर्वप्रथम मंदिर के प्रधान पुजारी राजन पंडा के द्वारा मंत्री को दर्शन-पूजन कराया गया।बाद में मंत्री एवं विधायक ने परिसर में श्रीलंका से आयातित पौधे सीता-अशोक के पेड़ भी लगाए।मौके पर प्रदेश कमिटी सदस्य चन्देश्वर कुशवाहा,जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष गाजी शाहनवाज,जिला महासचिव उमेश कुशवाहा,विधायक प्रतिनिधि विनय यादव(बन्दरा),अरविंद राय(गायघाट),जिला राजद के सुनील कुमार राय,प्रखण्ड अध्यक्ष रविन्द्र सहनी(राजद)एवं मनोज कुशवाहा(जदयू) भी मंचासीन थे।
बारिश के बीच पिलखी पुल पर हुआ भव्य स्वागत:
मतलुपुर पहुंचने से पहले राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता तथा राजद विधायक निरंजन राय की अगुवाई में जिला एवं गायघाट विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारी के द्वारा लगातार बारिश के बावजूद कई घण्टे इंतज़ार के बाबजूद पिलखी पुल पर मंत्री का फूल मालाओं एवं बुके देकर स्वागत किया गया। मंत्री के साथ गाड़ियों का काफिला हरपुर-पीयर-रतवारा होते हुए जर्जर एवं जलजमाव युक्त मुख्य पथ से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।बाद में यह काफिला बन्दरा के रास्ते से वापस लौटी।
Aug 26 2023, 13:17