शिक्षक नियुक्ति परीक्षार्थियों को शहर में नहीं मिली जगह, भीड़ से पटा रहा मुजफ्फरपुर जंक्शन का प्लेटफॉर्म
मुजफ्फरपुर : बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आए करीब चार से पांच हजार परीक्षार्थियों के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन दूसरे दिन भी शरणस्थली बना रहा। जिन अभ्यर्थियों को शहर में कहीं जगह नहीं मिली, उन्होंने जंक्शन पर रात बिताना बेहतर समझा।
वहीं, दूसरे जिलों में जिन अभ्यर्थियों के सेंटर पड़े थे, वे भी शाम तक मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गए। इनमें महिला अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में थीं।
मोतिहारी के चकिया से परीक्षा देकर लौटी कल्पना ने बताया कि वहां रहने की व्यवस्था नहीं थी। छोटी जगह पर स्टेशन में रात बिताना सुरक्षित नहीं लग रहा था, इसलिए मुजफ्फरपुर आ गई।
जंक्शन पर बीते गुरुवार की रात 10 से 20 रुपये में बिकने वाला पॉलीथिन 80 से 100 रुपये में बिक रहा था। सैकड़ों अभ्यर्थियों के लिए यह पॉलिथीन रात गुजारने का सहारा था।
पटना सासाराम आरा बक्सर जहानाबाद गया बनारस प्रयागराज गोरखपुर बेतिया मोतिहारी सिवान छपरा आदि शहरों से विभिन्न ट्रेनों से मुजफ्फरपुर जंक्शन अभ्यर्थी पहुंचे। शहर में रूम नहीं मिलने पर जंक्शन पर परीक्षार्थी रात बिताते नजर आए। वहीं ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ इतनी थी कि बैठने की भी जगह नहीं मिली।
सुबह और शाम में क्षमता से चार गुना यात्री
सुबह में परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थी और फिर आसपास के जिलों को लौटने वाले अभ्यर्थियों के ट्रेन से आने के कारण सुबह में और शाम में क्षमता से चार गुना भीड़ थी। शाम में हाजीपुर की तरफ जाने के लिए अवध असम और पवन एक्सप्रेस में जंक्शन से दो हजार से ज्यादा लोग चढ़े। स्थिति यह थी कि लोग जेनरल कोच के अलावा एसी और स्लीपर में भी सवार थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Aug 25 2023, 15:59