डीएम और डीडीसी ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की ली विस्तार से जानकारी
नवादा :- जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी नवादा एवं श्री दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त ने आज संयुक्त रूप से सदर अस्पताल नवादा में आज विभिन्न चिकित्सा सुविधा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किये एवं सिविल सर्जन नवादा श्री राम कुमार प्रसाद को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आज औचक रूप से निबंधन, दवा वितरण आदि काउन्टरों का बाहर एवं अन्दर जाकर भी गहन निगरानी किये। उन्होंने उपस्थित डाॅक्टरों को सख्त निर्देश दिये कि सरकार के गाईड लाईन का अनुपालन करंे एवं रोगियों के ईलाज एवं दवा वितरण में कोताही नहीं करें। उन्होंने कहा कि काफी गर्मी है, रोगियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त फैन, कुलर आदि लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आज निर्माणाधीन भवन महिला प्रसव एवं सुरक्षा का औचक निरीक्षण किया और संवेदक को 10 दिनों में कार्य को पूर्ण करते हुए सिविल सर्जन को हैंडओवर करने का सख्त निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रोगियों की स्वास्थ्य सुविधा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। दोषी डाॅक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने आज ओपीडी और इंडोर में भर्ती रोगियों से कुशल क्षेम पूछा और ईलाज और दवा वितरण के संबंध में फिडबैक लिया। सिविल सर्जन और डीपीएम को सख्त निर्देश दिये कि प्रतिदिन तीन बार सभी वार्डों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। गंदगी से बीमारियां फैलती है।
जीविका दीदी के द्वारा संचालित रसोई का भी औचक निरीक्षण किये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, गरम और पौष्टिक भोजन रोगियों आदि को उपलब्ध करायें। जीविका दीदीयों के द्वारा न्यूनतम दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यहां रोगी भगवान समझकर आपकी सेवा लेने आते हैं। यथा संभवत उन्हें बेहतर ईलाज की सुविधा प्रदान करना सभी डाॅक्टरों का पुणित कर्तव्य है। सभी डाॅक्टर ससमय ड्यूटी पर उपस्थित होकर बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ करायें।
उन्होंने सदर हाॅस्पीटल के परिसर में निर्माणाधीन शेड को रोगियों के परिजनों के लिए प्रतिक्षालय बनाने का निर्देश दिये। इसके लिए पूर्ण साफ-सफाई, प्रकाश और पर्याप्त संख्या में 24 घंटे के अन्दर पंखे लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षमता के अनुसार ही रोगियों को भर्ती और ईलाज करायें और सरकार के द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं का लाभ दें। एसएनसीयू केन्द्र का भी निरीक्षण किये। प्रतिनियुक्त डाॅक्टर ने बताया कि 16 नवजात बच्चे यहां भर्ती है, जिन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसके अलावे
जिलाधिकारी ने डायलेसिस यूनिट, पोस्टमार्टम रूम का भी औचक निरीक्षण किया और बेहतर ढ़ंग से संचालित करने के लिए सिविल सर्जन को सिविल सर्जन और डाॅ0 अईयर उपाधीक्षक नवादा सदर को कई आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने सदर अस्पताल में आने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सा एवं उपलब्ध कराये गए दवाओं का वितरण करने का निर्देश दिये।
आज सदर हाॅस्पीटल के निरीक्षण के समय डाॅ0 श्रीराम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जनसंपर्क सम्पर्क पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में डाॅक्टर, प्र्र्रतिनियुक्त कर्मी आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Aug 23 2023, 12:55