जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ 4 घंटे की मैराथन बैठक की, धान की रोपनी, वर्षा पात, सिंचाई, बिजली आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में आज डीआईडी सभागार में रविवार के बावजूद 4 घंटे की मैराथन बैठक में धान की रोपनी , वर्षा पात, सिंचाई, बिजली आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कर्तव्य के प्रति सभी अधिकारी सचेत रहें । सभी पंचायतों में कृषकों के साथ कृषि समन्वयक कृषक संगोष्ठी या कृषक चौपाल कराना सुनिश्चित करेंगे ।इसके तहत धान की फसल के अलावे मक्का, मोटे अनाज कुरथी, तोरिया, मटर आदि वैकल्पिक फसल लगाने के लिए प्रेरित करें।
डीएम श्री वर्मा स्पष्ट कहा कि अनाज का भंडार कराने के लिए सभी किसानों को आवश्यक दिशा निर्देश दें। वैज्ञानिक ढंग से अनाज भंडारण करने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि अभी जिले में आज तक करीब 70% भूभाग पर धान का आच्छादन हो गया है ।वर्षा होने पर धान रोपण में लगातार वृद्धि हो रही है। इस सप्ताह के अंत 90% तक पहुंच जाने की उम्मीद है। आज तक सर्वाधिक धान धान का रोपनी काशीचक प्रखंड में 95%, हिसुआ 79.18% स्थान और वारसलीगंज 79% है.
सबसे कम धान का रोपण कौआकोल 53% और गोविंदपुर 48% रहा है। अभी तक वर्षा पात सबसे अधिक काशीचक प्रखंड में 350 मिलीलि , हिसुआ 256 मिलीलि और सबसे कम वर्षा कौवाकोल 80 मिलीलि अभी तक हुई है।
दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा कृषि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भौतिक निरीक्षण करने के बाद ही सही-सही डांडा उपलब्ध कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने धान के आच्छादन के संबंध में कहा कि पंचायत और गांव/ टोल में जाकर सही सही भौतिक सत्यापन करा लें और सही-सही डाटा उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि धान फसल के अलावा वैकल्पिक फसल मक्का, मोटे अनाज ,कुर्थी ,तोरिया मटर आदि फसल लगाने के लिए किसानों को जागरूक करें और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करानें। कृषि उपज को वैज्ञानिक ढंग से भंडारण करने के संबंध में जानकारी दें। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है ,अभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को अपेक्षा अनुरूप उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।इसमें शिकायत होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि स्टार शूज की बैठक नियमित करायें। प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन क्षेत्र में घूम घूम कर अद्यतन प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें।
डीजल अनुदान के संबंध में बताया गया कि किसानों को ससमय उपलब्ध कराएं ,अभी तक 417 आवेदन में 8 किसानों को डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने प्रखंड कृषि अधिकारी को कहा कि फोशिलेटर की भूमिका निभायें।
कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि जिले में कुल 18 कृषि फिडर कार्यरत है जिसमें से 9 रजौली और नो नवादा सदर में है। कृषि फीडर के माध्यम से भी किसानों को 16 घंटे और घरेलू उपभोक्ताओं को 20 घंटे बिजली उपलब्ध कराए जा रही हैं।
जिला पदाधिकारी नवादा ने कहा कि जिले किसानों को सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें ।जिसमें इसी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस समय कृषि विभाग के सभी अधिकारियों को सक्रिय भूमिका में रहना है।
आज की बैठक में बिना सूचना के प्रखंड कृषि पदाधिकारी नारदीगंज शशि भूषण राय और प्रखंड क्षेत्र अधिकारी कौआकोल उमेश नारायण अनुपस्थित पाए गये। जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया ।
बैठक में पांच कृषि समन्वयक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी नवादा ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि जिला में फूलों और फलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक करें और सरकार की योजनाओं का किसानो तक पहुंचना सुनिश्चित करें।
कार्यपालक अभियंता सिंचाई ने बताया कि अधिकांश नलकूपों को सिंचाई के लिए चालू कर दिया गया है शेष नलकूपों चालू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
आज जिलाधिकारी ने कृषि, सिंचाई बिजली के अधिकारियों को बेहतर समन्वय करते हुए किसानों को सिंचाई आदि सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
आज बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत सिंचाई, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक कृषि सलाहकार आदि उपस्थित थे ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Aug 22 2023, 19:44