बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, पुलिस और कानून को धत्ता बताते हुए अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को दे रहे अंजाम
मुजफ्फरपुर : बिहार में क्राइम अनकंट्रोल हो गया है। ऐसा लग रहा है कि फिर से प्रदेश में महाजंगल राज की वापसी हो गई है। समस्तीपुर में पार्किंग विवाद को लेकर गोली चली तो मुजफ्फरपुर में दो बाइक सवार अपराधियों ने रेस्टोरेंट पर की ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में भगदड़ मच गई। प्रदेश में अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है।
राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो। एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री यह बोलते हैं कि राज्य में अपराध का आंकड़ा दूसरे राज्यों की तुलना में बेहद कम है तो दूसरे तरफ हर 1 घंटे पर कहीं ना कहीं से कोई न कोई अपराधिक खबरें निकल कर सामने आती रहती है।
ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकलकर सामने आया है। जहां पर बेखौफ अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसके बाद इलाके में भगदड़ का माहौल बन गया है।
जिले के सदर थाना क्षेत्र के छपरा-मुजफ्फरपुर मैन रोड स्थित फरदो पुल के पास उस समय भगदड़ और हड़कंप का माहौल बन गया जब दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचकर तीन पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जांच पड़ताल शुरू की है और कहा है कि घटना के पीछे आपसी कुछ रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है। करीब 20 राउंड से अधिक गोली चली है। सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है। दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं उन्होंने पुरे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने जल्द ही खुलासा की बात कही है।
लेकिन जिस तरह से अपराधियों का मनोबल इन दिनों बिहार में सातवें आसमान पर उससे यह कहा जा सकता है कि प्रशासन चाहे दावा जितना भी कर ले लेकिन अपराधियों के अंदर पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Aug 21 2023, 09:22
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के बाबा धाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सातवीं सोमवारी के कारण जलाभिषेक के लिए कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा। अबतक करीब कांवरिया पहलेजा घाट से जलबोझी करके आए।