अररिया में पत्रकार विमल यादव के हत्यारों पर कठोर कार्रवाई एवं बिहार में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आक्रोश मार्च का आयोजन
मुजफ्फरपुर: बिहार के अररिया में पत्रकार विमल यादव की निर्मम हत्या के खिलाफ सभी हत्यारों को स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने एवं बिहार में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आज एन यू जे (बिहार) मुजफ्फरपुर इकाई के साथ-साथ कई संगठनों के पत्रकार साथियों ने संयुक्तरूप से आक्रोश मार्च निकाला।
इस कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार साथियों ने दिवंगत पत्रकार विमल यादव की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा एवं उनके परिजनों की सुरक्षा के साथ उचित मुआवजे की मांग रखी।
वरीय पत्रकार प्रेम शंकर मिश्रा ने कहा की अपराधियों ने पत्रकार विमल यादव की हत्या करने की हिमाकत के साथ यह बतला दिया है कि अपराधी अब निरंकुश हो गए हैं। इन अपराधियों को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं हैं। यह घटना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है जिसपर अब सरकार को जबाब देना होगा।
वरीय पत्रकार संतोष तिवारी ने कहा कि आज पत्रकारों की मान्यता को लेकर सरकार के पुराने प्रावधान नाकाफी है। पुराने नियम के अनुरूप प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया से जुड़े हजारों पत्रकार सूचना जनसंपर्क विभाग बिहार सरकार से पहचान पत्र प्राप्त करने से वंचित रह जा रहे हैं। सरकार को ऐसा नियम लाना चाहिए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा पत्रकार सरकार के समक्ष अपनी पहचान सुनिश्चित कर सके, जिसे भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
वरीय पत्रकार संजीव कुमार(अध्यक्ष) एन यू जे (बिहार) मुजफ्फरपुर इकाई ने मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कार्यरत जिन-जिन पत्रकार साथियों पर पिछले दिनों में हमला हुआ उन सभी मुकदमों पर यथाशीघ्र पुलिस पदाधिकारी द्वारा अनुसंधान को पूरा करने एवं दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस के पदाधिकारी को ध्यान देने के लिए कहा।
पत्रकार अभिषेक आनन्द (महासचिव) एन यू जे (बिहार) मुजफ्फरपुर इकाई ने दिवंगत पत्रकार विमल यादव के परिजनों की सुरक्षा के साथ पीड़ित आश्रितों को समुचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग रखी।
पत्रकार मुकेश चौरसिया (निवर्तमान अध्यक्ष) एन यू जे (बिहार) मुजफ्फरपुर इकाई ने पत्रकारों के हित में सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने एवं उसकी यथाशीघ्र लागू करने की मांग की।
युवा पत्रकार अरविंद अकेला ने बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के समक्ष सदन में जनप्रतिनिधियों को पत्रकारों के हित में आवाज उठाने की मांग की।
इस कार्यक्रम में संजीव कुमार, प्रेम शंकर मिश्रा, अभिषेक आनन्द,संतोष तिवारी, गोपाल तिवारी, मुकेश चौरसिया,चंद्रमणि कुमार, अरविंद अकेला, शिवा सिंह,आकाश, अभिषेक रंजन, रामजी प्रसाद, राकेश चौधरी, नुसरत जहां, रौशन कुमार, ज्योति, नेजाम समीर, उमाशंकर गिरी, राकेश चौधरी, मिथुन कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, मुरसिद आलम, धर्मेंद्र तिवारी, हसनैन खान, हरिओम, रघुनाथ, विकास, सावन, राजन, मंजय, प्रवीण, पवन, विवेक, अखिलेश, दिनेश, अमन, दिलकस एवं सैकड़ों पत्रकारों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज की है।
Aug 19 2023, 19:22