केंद्र सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धि आम जनों तक पहुंचाना हम भाजपा कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी : अजीत कुमार
मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों के शासनकाल मे चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाना हम भाजपा कार्यकर्ताओं का नैतिक जिम्मेदारी है।
उक्त बातें शुक्रवार को मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर हरि गांव में भाजपा कार्यकर्ता, समाज के बुद्धिजीवियों , किसान - मजदूरों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में समाज के हर एक तबकों के लिए अलग-अलग योजना चलाकर इस देश में एक नया कृतिमान स्थापित किया है।
श्री कुमार ने कहा कि किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, वृद्ध व्यक्तियों के लिए अटल वृद्धावस्था पेंशन योजना ,गरीबों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, पक्का मकान से वंचित लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना , प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना, बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सामाजिक सशक्तिकरण योजना, जल जीवन हरियाली मिशन योजना, बच्चे कुपोषण का शिकार न हों इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से कुपोषण के खिलाफ केंद्र द्वारा चलाई जा रही अभियान आदि मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। इन सारी योजनाओं से समाज के हर एक व्यक्ति लाभान्वित हो इसके लिए हम कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आज हम इस अभियान का श्रीगणेश मीनापुर के रामपुर हरि से किया हूं और आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व जिले के 16 प्रखंड में योजनाबद्ध तरीके से चलाऊंगा।
श्री कुमार ने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि अब सोने का नहीं , लड़ने व लोगों को जगाने वक्त आ गया है ।
इस मौके आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मीनापुर से भाजपा प्रत्याशी रहे अजय कुमार कुशवाहा ने किया ।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र द्वारा जनहित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी समाज के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का अपील किया। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सिंह ने किया।
इस मौके पर मुखिया इंद्रमोहन झा, साकेत रमन पांडे, सरपंच राम शोभित पासवान, वैद्यनाथ सहनी , नवीन कुमार ,श्री राम सिंह ,डॉक्टर अरुण सिंह, डॉक्टर अश्वनी कुमार, राजीव नयन, धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्री नारायण सिंह, पवन बिहारी झा, हेमंत कुमार सिंह, कौशल किशोर शर्मा, अमित कुमार ,राजीव कुमार गुड्डू , कन्हाई कुमार, चंद्र मोहन सिंह, कृष्णानंद ठाकुर , राम उपदेश राय ,प्रेम कुमार झा, हरे कृष्णा सिंह ,अजय कुमार, अमरिंदर कुमार ,आलोक शर्मा, रामकृष्ण सिंह आदि लोगों ने अपना अपना विचार रखते हुए केंद्र के योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया।
धन्यवाद ज्ञापन रणधीर कुमार सिंह ने किया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Aug 18 2023, 19:54