अधिवक्ता को हथकड़ी लगाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, राज्य मानवाधिकार आयोग को मामले में कार्रवाई करने का दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर : जिले के अधिवक्ता हरे कृष्ण कुमार उर्फ माधव को हथकड़ी लगाये जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले में कार्रवाई करते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग को मामले की जाँच करने का निर्देश दिया है।
विदित हो कि अधिवक्ता को गायघाट थाने की पुलिस द्वारा थाना हाजत में काफी बेरहमी से मारा - पीटा गया तथा हथकड़ी लगाकर उन्हें कोर्ट लाया गया।
मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस के. झा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा उठाए गए कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान व सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हथकड़ी पर रोक लगाए जाने के बावजूद एक अधिवक्ता को हथकड़ी लगाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर श्रेणी का मामला है तथा संविधान की अवमानना है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर से संतोष त
िवारी
Aug 16 2023, 18:26