आन बान और शान से लहराया तिरंगा, डीएम शशांक शुभंकर ने सोगरा स्कूल के मैदान में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
नालंदा : 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहारशरीफ के सोगरा स्कूल के मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां डीएम शशांक शुभंकर ने राष्ट्रीयध्वज फहरा कर अमरशहीदों और भारत माता के वीर सपूतों को याद किया।
इसके पूर्व उन्होंने नालंदा पुलिस के जवान के परेड का निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के लोगों के सहयोग से हर मुश्किलों का सामना करते हुए जिला विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
कहा कि अधिकारियों व आमजन मानस के सहयोग से राजगीर मलमास मेला में करीब 5 करोड़ पर्यटक और श्रद्धालु इस मेला में आए। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसी तरह सभी के सहयोग से हमलोग आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से डीएम और एसपी ने 60 फीट बोरवेल के गढ्ढे में गिरे 3 साल के बच्चे शिवम कुमार को सकुशल बाहर निकालने में सहयोग करनेवाले एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान, अधिकारी , जनप्रतिनिधि और कर्मियों को मुख्य मंच से प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके विधान परिषद रीना यादव , जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, नगर निगम की महापौर अनिता कुमारी के अलावा कई लोग मौजूद थे।
नालंदा से राज
Aug 15 2023, 17:37