पूर्व विधायक ममता_देवी के हाथों दस महिला एवम दिव्यांग के बीच लैपटॉप का वितरण किया गया
ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे नए सेंटर लोगो को मिलेगी सुविधा : ममता देवी
रामगढ़: गोला प्राथमिक विद्यालय प्रांगन में डिजिटल एंपावरमैंट फाउंडेशन के तत्वाधन में एकवलएवेली के सौजन्य से डिजिटल टूल्स वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख गीता देवी ने शामिल होकर संयुक्त रूप से सेंटर संचालकों के बीच दस लैपटॉप का वितरण किए ।
इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती ममता देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि डीईफ विगत कई वर्षों से सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओ एवम दिव्यांग के आर्थिक स्थिति मजबूत करने तथा स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को जो सेवाएं उपलब्ध कराए जा रही वह बहुत ही उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य इस कार्य को लेकर मैं फौंडेशन के तमाम लोगों को कोटि-कोटि धन्यवाद देती हूं , तथा इस तरह के कार्य से स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं कि लाभ दिलाने में सेंटर संचालक जो सूचना देने एवं ऑनलाईन फ्रॉम फिलप करने में मदद करते हैं।
वह काफी नेक कार्य है । बुढ़े बुजुर्ग एवम पेंशन धारियों को जिन्हें पेंशन लेने के लिए कोसों दूर दूरी तय कर बैंक जाना पड़ता था । अब इन सेंटरों के माध्यम से उन्हें स्थानीय स्तर पर पेंशन सहित अन्य राशि की निकासी कर अपने समय और राशि की बचत कर सकते हैं । इस तरह का सेंटर खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है जिससे लोगों को कार्य करने में मदद मिलेगी । इससे पहले पूर्व विधायक ने डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन के द्वारा संचालित स्वराज फाउंडेशन फेलोशिप के तहत उत्तराखंड से मिली डूंगवाल एवम केरला की रोज जोशना को स्वागत किया एवं उन्होंने कहा कि आजकल महिलाएं एवम लड़कियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है।
जो इनसे साबित हो रही है ।अपने घर परिवार को छोड़कर 1 महीने के लिए झारखंड आकर डिजिटल केंद्र सैंटरो की क्रियाकलाप लेकर जो रिसर्च कर रही हैं काफी सराहनीय है । यह रिसर्च आगे डिजिटली कार्यों में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। साथ ही पूर्व विधायक ने इस तरह के कार्यों में महिलाओं , युवतियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की आह्वान की जबकि दोनों के द्वारा अपनी 1 माह की एक्स्पोज़र का अनुभाव साझा किया। कार्यक्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष रामविनय महतो , जिला बीस सूत्री सदस्य एहतेसामूद्दीन अंसारी , कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी ने संबोधित किया । अतिथियों को कार्यक्रम के पूर्व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।
मौके पर बिरेंद्र प्रसाद ,निशा कुमारी , नमिता कुमारी , दिव्या कुमारी ,अनिता कुमारी , सनातो कुमारी , किस्टो महतो , उर्मिला देवी, प्रियंका कुमारी, बिरेंद्र प्रसाद सुषमा कुमारी , टीना कुमारी ,राधिका कुमारी , सावित्री कुमारी , कोलीका कुमारी ,गीता देवी दीपांजलि कुमारी ,सहित कई शामिल थे।
Aug 13 2023, 19:01