*जनपद के कारीगर आवेदन कर उठाएं लाभ*
बलरामपुर। उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उदे्दश्य जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनो का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर का उन्नत करना है।
इस योजना के तहत आच्छादित पात्र पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सफल प्रशिक्षण उपरान्त टेड से सम्बन्धित, आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूलकिट वितरित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रशिक्षार्थी की पात्रता व शर्ते रखी गयी है जिसमें आवेदन करने की तिथि को प्रशिक्षार्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी, शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं, आवेदक पारम्परिक कारीगरी अथवा व्यवसाय से जुड़ा हो, ऐसे व्यक्ति भी पात्र होंगेजो परम्परागत कारीगरी करने वाली जाति से भिन्न हो।
ऐसे आवेदकों को परम्परागत कारीगरोंसे जुड़े होने के प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम के सम्बन्धित वार्ड के सदस्य द्वारा निर्गत किया गया प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। परिवार का केवल एक सदस्य ही योजना हेतु पात्र (पति अथवा पत्नी में से एक) होगा।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी आॅनलाइन आवेदन विभाग के URL https://diupmsme.upsdc.gov.in and https://msme.up.gov.in पर 16 अगस्त, 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। दर्जी ट्रेड में प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार हेतु साक्षात्कार की तिथि 14 अगस्त को । A to J] 16 अगस्त K to S , एवं 17 अगस्त को T to Z] के अन्दर आता हो तथा जिनका साक्षात्कार छूट गया है, वे पुनः साक्षात्कार में पूर्वाह्न 11ः00 बजे 14 व 16 अगस्त को कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उतरौला रोड, धर्मपुर, बलरामपुर में सम्मिलित हो सकते है। साक्षात्कार में मूल दस्तावेज लाना अनिवार्य है।
Aug 11 2023, 16:34