पीएम मोदी के भाषण पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा-प्रधानमंत्री संसद में हंस रहे थे, 2 घंटे 13 मिनट के भाषण में बस 2 मिनट मणिपुर का जिक्र
#rahul_gandhi_press_conference
अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन दिए गए भाषण पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री जी ने संसद में 2 घंटे 13 मिनट भाषण दिया, जिसमें अंत में महज 2 मिनट ही उन्होंने मणिपुर को लेकर बात की। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी हंस रहे थे।
पीएम को असंवेदनशीलता नहीं दिखानी चाहिए थी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में लोग मारे जा रहे हैं, महिलाओं का बलात्कार हो रहा है और प्रधानमंत्री संसद में हंस रहे थे, मजाक कर रहे थे। यह उनको शोभा नहीं देता है। ऐसे गंभीर मसले पर प्रधानमंत्री को ऐसी असंवेदनशीलता नहीं दिखानी चाहिए थी। विषय कांग्रेस नहीं थी, मैं नहीं था, विषय था मणिपुर में हिंसा। प्रधानमंत्री हम पर ही हमले करते रहे।
राहुल ने बताया- भारत माता की हत्या वाले बयान की वजह
कांग्रेस नेता ने कहा कि जो मैंने मणिपुर में देखा, वो अब तक नहीं देखा था। मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। सरकार ने मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है।राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में जब कहा कि भारत माता की हत्या कर दी गई है तो वह खोखले शब्द नहीं थे। मैं जब मणिपुर के मैतेई एरिया में गए तो मुझे मैतेइयों ने कहा कि यहां किसी कुकी को मत लाइएगा, उसे मार दिया जाएगा। कुकी इलाकों में गए तो उन्होंने मुझसे कहा कि किसी मैतेई को मत लाइएगा वरना उसे मार दिया जाएगा। हमें दोनों जगहों पर मैतेयी और कुकी को अलग करना पड़ा। इसलिए मैंने कहा कि हिंदुस्तान में भारत माता की हत्या कर दी गई है।
प्रधानमंत्री मणिपुर की हिंसा को खत्म नहीं करना चाहते-राहुल गांधी
पीएम मोदी पर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर की हिंसा को खत्म नहीं करना चाहते हैं। वह मणिपुर को जलाना चाहते हैं। सेना का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि सेना की क्षमता को पूरा देश जानता है। अगर सेना को आदेश दिया जाए तो पूरा मामला महज 2 दिन में ही खत्म कराया जा सकता है, सेना 2 दिन में ही हालात को काबू कर सकती है।लेकिन ऐसा किया नहीं जा रहा है।
Aug 11 2023, 16:28