अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से निलंबित, कांग्रेस के तेवर तल्ख, आज मानसून सत्र के आखिरी दिन हंगामे के आसार
#congress_leader_adhir_ranjan_chowdhary_suspended_from_lok_sabha
मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है।मणिपुर पर चर्चा के मुद्दे को लेकर इस बार का पूरा सत्र हंगामेदार रहा है। आज सदन का आखिरी दिन भी हंगामेदार होमने के पूरे आसार हैं। आज कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन को लेकर कांग्रेस सरकार को घेर सकती है।दरअसल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से पीएम मोदी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर उन्हें गुरूवार को सदन से सस्पेंड कर दिया गया। अधीर के खिलाफ इस मामले को जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इससे जुड़ा एक प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी।
लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के मुद्दे पर कांग्रेस ने सख्त रुख अपनाया है और वह सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में नजर आ रही है। कांग्रेस ने लोकसभा में अपने नेता अधीर रंजन चौधरी के सस्पेंशन पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है। यह बैठक आज सुबह 10: 30 बजे सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में उनके संसद स्थित कार्यालय में बुलाई गई है
पीएम के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल पर कार्रवाई
बता दें कि गुरुवार को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए चौधरी ने महाभारत के एक संदर्भ का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी। जिस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। जिसे आसन ने तत्काल रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया।जिसके बाद प्रहलाद जोशी ने अधीर रंजन के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पेश किया। फिलहाल यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है, तब तक अधीर रंजन चौधरी सदन से निलंबित रहेंगे।
पीएम मोदी पर मणिपुर हिंसा पर नहीं बोलने का आरोप
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इससे जुड़ा एक प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी। इससे पहले, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के सदस्य सदन से वॉक आउट कर चुके थे। पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष के नेताओं ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाते हुए सदन से वॉकआउट किया। उन्होंने कहा, पीएम मोदी मणिपुर हिंसा पर नहीं बोल रहे थे। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की दो वजहें थी- पहली- मणिपुर को इंसाफ दिलाना, दूसरी- पीएम को इस हिंसा पर बोलने के लिए विवश करना।
विपक्ष के वॉकआउट पर पीएम का तंज
पीएम मोदी ने विपक्ष के वॉकआउट पर तंज कसते हुए कहा कि इनमें सुनने की क्षमता नहीं है। इनकी पुरानी आदत रही है गाली दो और फिर भाग जाओ। कचरा फेंको और फिर भाग जाओ। मैं विपक्ष के नेताओं से कहता हूं कि उनमें सुनने का धैर्य नहीं है। अगर ऐसे ही रहा तो इनकी संख्या इससे भी आधी रह जाएगी।
Aug 11 2023, 10:59