हर घर तिरंगा को लेकर 72 घंटे में आपके दरवाजे तक तिरंगा पहुंचाएगा डाक विभाग
नालंदा : देश का स्वतंत्रता दिवस के पूर्व पिछले साल के तर्ज पर इस साल भी केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि देश के हर घर तक राष्ट्रिय ध्वज लहराए ।
भारत सरकार की ओर से भारतीय डाक विभाग को यह जिम्मा सौंपा गया है कि वे लोगों तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाए।
पिछले साल भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और डाक विभाग- डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया।
नालंदा के डाक अधीक्षक महेश राज ने बताया कि जिले के सभी डाक घरों मे झण्डा उपलव्ध करा दिया गया है जिसकी कीमत मात्र 25 रुपया रखा गया है I लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर झंडा खरीद सकते हैंI इसके अलावा डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in के जरिए भी राष्ट्रीय ध्वज को ऑनलाइन खरीद सकते है। इस अभियान से लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और भारत की यात्रा के लिए गर्व की भावना पैदा करने के लिए सरकार ने पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान 2022 में काफी सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और छह करोड़ लोगों ने हर घर तिरंगा (एचजीटी) वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थी।
नालंदा से राज
Aug 10 2023, 21:05