मूसलाधार बारिश से मुजफ्फरपुर सहित उतर बिहार मे बाढ़ जैसे हालात, कटरा में पीपा पुल व मुख्य सड़कों पर चढ़ा नदी का पानी, आवागमन वाधित
मुजफ्फरपुर : बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश से मुजफ्फरपुर सहित उतर बिहार मे बाढ़ जैसे हालात बन गए है।
कटरा में पीपा पुल व मुख्य सड़कों पर नदी का पानी चढ गया है।जलस्तर में बढ़ोतरी से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं आवागमन भी बाधित है।
नेपाल के तराई व उत्तर बिहार में हो रही मूसलाधार बारिश से बागमती में अचानक उफान आ गई है। बकुची स्थित बागमती नदी पर बने पीपा पुल के दोनो तरफ संपर्क पथ पर पानी चढ़ने से आवागमन ठप हो गया है।जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। नदी की तेज बहाव में चचरी पुल बह गया।
कटरा प्रखंड में बागमती का जलस्तर बढ़ने से पीपा पुल के संपर्क पथ पर खतरा मंडरा रहा है। गंगेया बैंक व बकुची कॉलेज में पानी घुसने के बाद काम ठप हो गया है । बकुची स्थित बागमती नदी पर बने पीपा पुल के दोनों तरफ संपर्क पथ पर पानी चढ़ने के बाद आवागमन ठप हो गया हघ।
प्रखंड की तीन मुख्य सड़कों पर भी पानी चढ़ने के बाद गाड़ियों का परिचालन बंद हो गया है। पीपा पुल पर आवागमन ठप होने के बाद प्रखंड की उत्तरी पंचायत यजुआर मध्य , लखनपुर , कटाई , यजुआर पूर्वी , नगवारा , यजुआर पश्चिमी , चंगेल , खंगुरा , पहसौल , बर्री , तेहवारा व बसघटा पंचायत के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है ।
करीब डेढ़ लाख की आबादी को थाना , अस्पताल , रजिस्ट्री समेत जरूरत के काम से कटरा आने के लिए बेनीवाद सिंहवाड़ा के रास्ते कार्यालय आना होगा।
वहीं बकुची कालेज से चौक तक करीब आधा किमी में सड़क पर दो फीट से ऊपर पानी बह रहा है । इस इलाके के लोग डुमरी - पहसौल के रास्ते अतिरिक्त दूरी तय कर आते जाते हैं ।
दर्जनों परिवार ऊंचे जगहों की ओर पलायन करने लगे हैं । बेनीबाद - औराई मुख्य मार्ग में बकुची के निकट बने पॉवर ग्रिड के चारों तरफ बागमती का पानी भरा है । इस रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो ग्रिड में भी पानी घुस जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में पानी घुसने के बाद सैकड़ों एकड़ में सब्जी की खेती डूब गई है । इससे किसानों को भारी क्षति है । गंगेया स्थित बागमती पर बने पीपापुल पर नदी के तेज धारा का जबरदस्त दबाब बना हुआ है । जान जोखिम में डालकर ग्रामीण जरूरत के काम से चौक तक आ जा रहे हैं । कटरा प्रखंड के 16 पंचायत के लोगो का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है।ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए तीस किलोमीटर दूरी तय कर पहुंचना पड़ रहा है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Aug 10 2023, 18:54