डीएम की अध्यक्षता मे मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित हु॓ई बैठक, एमपी-एमएलए समेत राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव रहे मौजूद
मोतिहारी : आज 10 अगस्त 2023 को डॉक्टर राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में सांसद /विधायक एवं मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष /सचिवों के साथ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मतदान केंद्रों के संदर्भ में युक्तिकरण /संशोधन की कार्रवाई की जानी है । अर्हता तिथि 1.1. 2024 के आधार पर प्रारूप निर्वाचन सूची का प्रकाशन दिनांक 17. 10. 2023 को होना निर्धारित है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निम्न जानकारियां दी गई :-
मतदान केंद्रों की कुल संख्या 3496,
1500 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव, मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के पश्चात मतदान केंद्रों में संशोधन का प्रस्ताव ,दावा आपत्ति की अवधि (10. 8. 2023 से 19 अगस्त 2023 ) के बीच प्राप्त दावा आपत्तियों की जांच संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से किया जाएगा तथा अभिलेख भी संधारित किया जाएगा, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रारूप मतदान केंद्रों की सूची का अवलोकन करें एवं जो आवश्यक सुधार करना हो, करने के पश्चात शुद्ध रूप से मतदान केंद्रों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को 25 अगस्त 2023 तक अचूक रूप से अंतिम प्रकाशन हेतु उपलब्ध कराएंगे, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मतदान केंद्रों की सूची को अंतिम प्रकाशन के पूर्व दावा आपत्ति का निस्तार करने के पश्चात समेकित सूची निर्माण करेंगे।
सभी राजनीतिक दल के उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि दावा आपत्ति अवधी ( 10.8. 2023 से 19.8. 2023) के बीच यदि किसी मतदान केंद्र पर आपत्ति है तो संबंधित प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, मोतिहारी को दिया जा सकता है ।
नियत अवधि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय अपने संबोधन में कहा कि माननीयों द्वारा दिए गए उचित सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता , विधायक मोतिहारी प्रमोद कुमार , विधायक गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र सुनील मणि त्रिपाठी, विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष /सचिव, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।
Aug 10 2023, 18:10