आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स में हुई लाखों की लूट,कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा आदित्यपुर थाना पहुंचे
![]()
सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स में हुई लाखों की लूट और विधि व्यवस्था की समीक्षा करने गुरुवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा आदित्यपुर थाना पहुंचे.
उन्होंने परेड की सलामी लेने के बाद आदित्यपुर के थाना प्रभारी समेत थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने इस मामले के उद्भेदन को लेकर गठित टीम को बगल के जिले के पुलिस की मदद लेने को कहा.
बातचीत में डीआईजी ने कहा कि यह रूटीन निरीक्षण है. चूंकि इस थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की घटना दिनदहाड़े घटी है जो पुलिस अधिकारियों के लिए चुनौती बनी हुई है. उन्होंने दावा किया कि शीघ्र इस लूट की घटना का खुलासा करेंगे. बता दें कि गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स के यहां दिन के 11 बजे छह अगस्त को तीन नकाबपोश लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर कीमती आभूषणों
की लूट कर ली थी. लुटेरों ने लूट के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व उसके वीडीआर भी उठा ले गए. इससे पुलिस को इस लूट कांड का उद्भेदन करने में परेशानी हो रही है.
हालांकि कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. समीक्षा के क्रम में जिले के एसपी डॉ. विमल कुमार, सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह और चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह भी मौजूद रहे .
आभूषण लूट की जांच के लिए डीआईजी ने एसआईटी के साथ टेक्निकल टीम का गठन किया है. जिसका सरायकेला एसपी डॉ. विमल कुमार नेतृत्व करेंगे. इनके नेतृत्व में सरायकेला और जमशेदपुर की पुलिस संयुक्त रूप से आभूषण लूट की घटना की जांच करेगी. डीआईजी ने कहा कि अबतक जो भी क्लू मिले हैं उसके आधार पर अनुसंधान जारी है. अब इस घटना का एसआईटी जांच करेगी. घटना पुलिस के लिए चुनौती है. उक्त बातें डीआईजी ने समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से कही.














Aug 10 2023, 15:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k