संदेहास्पद स्थिति में वार्ड पार्षद की मौत, परिजन लगा रहें हैं हत्या का आरोप
नालंदा : भागनबीघा ओपी थाना क्षेत्र इलाके के गंगा पेट्रोल पंप के पास हरनौत नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद रौशन पासवान की खून से लथपथ शव बरामद किया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वार्ड पार्षद अपने घर से मोटरसाइकिल से किसी काम को बिहार शरीफ आए थे इस दौरान रौशन पासवान की अपने घर वालों से फोन पर बात भी हो रही थी लेकिन 7:00 बजे के बाद वार्ड पार्षद का घर वालों का कोई संपर्क नहीं हो सका। भागन बीघा थाना पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी वार्ड पार्षद के घर वालों को दिया गया।
रौशन पासवान के परिजनों के अनुसार वार्ड पार्षद की हत्या गोली मारकर की गई है शरीर पर कई गोलियों के जख्म के निशान भी देखे गए हैं। घटना के पीछे चुनावी रंजीश की भी बात की आशंका जताई जा रही है।
वही भागनबीघा थाना पुलिस के अनुसार वार्ड पार्षद की मौत सड़क हादसे में हुई है।
मौके पर से मोटरसाइकिल और वार्ड पार्षद के मोबाइल को भी जप्त किया गया है। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के वजह का खुलासा हो पाएगा।
नालंदा से राज
Aug 10 2023, 14:45