वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल जारी, 9 मैचों की तारीख बदली गई, जानें कब होगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला
#worldcup2023fixturesrescheduled
वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में खेला जाना है। आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप का शेड्यूल पिछले महीने जारी कर दिया था, लेकिन अब कुछ मैचों की तारीखों में फिर से बदलाव किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वर्ल्ड कप 2023 के लिए शेड्यूल में हुए बदलाव की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। जहां भारत बनाम पाकिस्तान के मैच समेत कुल 9 मुकाबलों में बदलाव किए गए हैं। टीम इंडिया के दो मैचों की तारीखों में बदलावा किया गया है। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच के अलावा नीदरलैंड वाला मैच भी शामिल है।
14 अक्टूबर को को भिड़ेंगे भारत-पाक
पहले 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होनी थी। अब यह मैच 14 अक्टूबर को ही खेला जाएगा। इसकी वजह से दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच शनिवार, 14 अक्टूबर से स्थानांतरित किया गया है। अब 24 घंटे बाद रविवार 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा मैच 24 घंटे पीछे चला गया है। पहले यह 13 अक्टूबर को खेला जाना था। लेकिन अब यह उनकी जगह 12 अक्टूबर को ही होगा। इसी तरह, बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच 14 अक्टूबर को चेन्नई में होना था। अब यह एक दिन पहले यानी 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहले यह डे मैच होना था लेकिन अब डे नाइट होगा।
भारत और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले मैच की भी तारीख बदली
वर्ल्ड कप 2023 के अंत में तीन मुकाबलों का शेड्यूल बदला गया है। 12 नवंबर को इंग्लैंड की टक्कर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की बांग्लादेश से होनी थी। अब ये दोनों मैच 11 नवंबर को खेले जाएंगे। इसके साथ ही 11 नवंबर को भारत और नीदरलैंड्स के बीच होने वाला मैच अब 12 नवंबर को होगा। बेंगलुरू में होने वाला यह मुकाबला ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भी होगा। 12 नवंबर को ही दिवाली भी है।
5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है वर्ल्ड कप का रोमांच
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी। वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक भिड़ंत अहमदाबाद में देखने को मिलेगी। इंग्लैंड 2019 की वर्ल्ड कप विजेता टीम है। वहीं न्यूजीलैंड पिछली बार उपविजेता रही थी। 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा।
Aug 09 2023, 20:11