7 लाख 25 हजार के साथ धरतीपुत्रों से केवाईसी के नाम पर बायोमेट्रिक की चोरी कर ठगी करनेवाला आठ बदमाश गिरफ्तार, 700 रबड़ फिंगरप्रिंट, मोबाइल व अन्य सामान बरामद
नालंदा : साइबर थाना पुलिस ने किसानों से केवाईसी के नाम पर ठगी करने वाले आठ शातिर साइबर ठाकुर को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 7 लाख 25 हजार रुपए ,करीब 700 रबर फिंगरप्रिंट, स्कैनर ,प्रिंटर, दर्जनों मोबाइल व कागजात को बरामद किया है।
नालंदा एसएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि 29 जुलाई को नगरनौसा थाना क्षेत्र के अकैर गांव के आठ किसानों ने भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वेबसाइट पर ई केवाईसी करने के नाम पर इनलोगों से 12 लाख रुपए की निकासी कर ली गई है।
साइबर थाना में मामला दर्ज होने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने पटना जिले के गर्दनीबाग थाना के अलकापुरी मोहल्ले में कार्रवाई करते हुए 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें छह नाबालिग है। इनलोगों के पास से ठगी करने के सामान के साथ साथ रुपए भी बरामद किए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि सभी साइबर ठग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों से भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वेबसाइट को क्लोन कर ई केवाईसी कराने के नाम पर फिंगरप्रिंट का क्लोन तैयार कर उनके बैंक अकाउंट में सेंधमारी किया करता था।
गिरफ्तार ठगों में हिलसा थाना क्षेत्र के चंदूबिगहा गांव निवासी दुर्गेश प्रसाद का पुत्र सुजीत कुमार सूरतबिगहा निवासी जनार्दन प्रसाद का पुत्र धर्मवीर कुमार व छह अन्य शामिल हैं।
छापेमारी टीम साइबर डीएसपी ज्योति शंकर, डीआईओ प्रभारी आलोक कुमार, इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव , दारोगा सत्यम तिवारी के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे।
नालंदा से राज
Aug 09 2023, 15:10