कैमूर में 61 करोड़ की लागत से तीन रेलवे स्टेशन का बदलेगा रंग रुप, आज पीएम नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास
कैमूर : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय– गया रेल मंडल में कैमूर के तीन स्टेशन दुर्गावती,भभुआ रोड एवं कुदरा स्टेशन का पुनर्विकास के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया।
कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिले के दुर्गावती भभुआ रोड और कुदरा स्टेशन को भव्य तरीके से सजाया गया था जहां सांसद और विधायकों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ने 61 करोड की लागत से तीनों स्टेशनों का पूर्व निर्माण कराने के लिए शिलान्यास किया है ।
बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे देश भर में 508 स्टेशनों का पूर्व निर्माण कराया जाएगा जिसमें केंद्र सरकार करोड़ों का खर्च कर रही है वही पंडित दीनदयाल गया रेलखंड स्थित चंदौली दुर्गावती भभुआ रोड कुदरा सासाराम औरंगाबाद और गया स्टेशन का पूर्व निर्माण केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा ।
सासाराम लोकसभा से सांसद छेदी पासवान ने बताया कि आज देश भर में 508 स्टेशनों का केंद्र सरकार द्वारा पूर्व निर्माण करा कर न सिर्फ इस राज्य का बल्कि पूरे देश का विकास तेजी से किया जा रहा है ।
वही मीडिया से बातचीत के दौरान मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने बताया कि रेलवे आम से लेकर खास लोगों के जीवन में बहुत उपयोगी है ऐसी चीज है जिसका लाभ गरीब गरीब अमीर सबको मिलता है। अभी भी हमारे कैमूर जिला में ऐसी बहुत सारी जगह है जहां रेलवे की कनेक्टिविटी नहीं पहुंच पाई है। हम लोग के सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमारे जिले में जहां-जहां रेलवे की कनेक्टिविटी नहीं पहुंच पाई है वहां कनेक्टिविटी पहुंचाया जाए। क्योंकि वहां के लोगों की काफी लंबे समय से रेलवे की मांग रही है ।
Aug 08 2023, 20:07