महा कवि रवींद्रनाथ टैगोर के 82 वें महाप्रयाण दिवस पर आज कविगुरु को दी गयी श्रद्धांजलि
![]()
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम मे महा कवि रवींद्रनाथ टैगोर के 82 वें महाप्रयाण दिवस पर आज प्रातः से ही कविगुरु को श्रद्धांजली देने वाले विभिन्न कलाप्रेमी जुटे रहे। शहर में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में गुरु के नाम पर बढ़ावा देने वाली संस्था टैगोर सोसाईटी के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सर्वप्रथम सुबह रबीन्द्र भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत हुई।
जिसमें टैगोर एकेडमी के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एई आमादेर अंगने के द्वार से शुरु हुआ। इसके पश्चात टैगोर सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ० एच० एस० पॉल ने सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि कविगुरु प्रकृति के कवि माने जाते हैं, उनकी रचनाओं में प्रकृति का सुन्दर अहसास नजर आता है, उन्होंने कहा कि आज इस महाप्रयाण दिवस पर भी हम उनको उनकी रचनाओं के साथ याद कर रहे हैं, क्योंकि उनकी रचनाएं हर मौसम और समय के लिए लिखी गयी है।
संस्था के अध्यक्ष डॉ० एच० एस० पॉल, महासचिव आशीष चौधुरी, उपाध्यक्ष डॉ० गौतम दासगुप्ता एवं टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस के चेयरमैन डॉ० अरूप रतन बासू ने रवीन्द्र भवन परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कविवर द्वारा रचित गीत पार्श्व में मरु विजयेरो केतनः ओराओ गाया जा रहा था। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ०एच०एस० पाल द्वारा वाल मैगजीन का अनावरण भी किया गया, इसके बाद टैगोर एकेडमी के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका एवं अभिभावक रक्तदान शिविर में शामिल हुए।














Aug 08 2023, 15:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k