असली मुजरिम खुलेआम घूम रहे, सिर्फ गरीब मुसलमानों को बनाया निशाना', हरियाणा में बुलडोजर एक्शन पर बोले ओवैसी
डेस्क: हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम जिले में हुई हिंसा के बाद सरकार का बुलडोजर एक्शन चल रहा है. अब तक नूंह में कई अवैध निर्माण गिराए जा चुके हैं. इसी को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (6 अगस्त) को हरियाणा की बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है.
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोई भी बुलडोजर एक्शन लेने से पहले सरकार को कानून की प्रक्रिया का पालन करना होगा. बिना बिल्डिंग मालिक को अपनी बात रखने का मौका दिए कोई कार्रवाई नहीं हो सकती. बस इल्जाम की बुनियाद पर सैकड़ों गरीब परिवारों को बेघर कर दिया गया.
"सिर्फ गरीब मुसलमानों को निशाना बनाया गया"
उन्होंने आगे कहा कि भले ही संघी अपनी बर्बरता पर गर्व करते हों, लेकिन न ये कानूनी तौर पर सही है और न ही इंसानियत के तकाजे से जायज है. हरियाणा में सिर्फ गरीब मुसलमानों को निशाना बनाया गया है और एकतरफा कार्रवाई की जा रही है.
"असली मुजरिम बंदूक लेकर खुलेआम घूम रहे"
असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि असली मुजरिम बंदूक लेकर खुलेआम घूम रहे हैं. उनके आगे तो खट्टर सरकार ने अपने घुटने टेक दिए. मिट्टी के मकान और झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़कर अपने आप को ताकतवर समझना क्या बड़ी बात है.
नूंह में हुई थी हिंसा
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को एक धार्मिक जुलूस पर भीड़ की ओर से हमला करने के बाद हिंसा भड़की थी. जो बाद में गुरुग्राम तक फैल गई. हिंसा को लेकर अब तक कुल 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सरकार ने नूंह में चलाया बुलडोजर
सरकार ने कार्रवाई करते हुए नूंह में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. नूंह में विध्वंस अभियान के तहत तीसरे दिन शनिवार को दर्जनों अवैध ढांचे ढहाए गए थे. अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ ढांचे कथित रूप से हाल की हिंसा में शामिल लोगों के भी थे.
Aug 06 2023, 19:44