मुजफ्फरपुर: माता बंगलामुखी मंदिर परिसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मुजफ्फरपुर: अखंड भारत पुरोहित महासभा के तत्वाधान में माता बंगलामुखी मंदिर परिसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के महंत देवराज ने किया
वही मंदिर के महंत ने बताया कि पर्यावरण की दृष्टि से प्रत्येक मानव को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे जरूर लगाने चाहिए एवं समाज के युवा पीढ़ी को इसमें विशेष योगदान देना चाहिए।
वही महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने बताया कीऋग्वेद में कहा गया है ‘पृथ्वी: पू: च उर्वीभव’ अर्थात् समग्र पृथ्वी, सारी प्रकृति शुद्घ रहे और विकासशील रहे। अनेकों संतों की पवित्र वाणियां यह कहती हैं कि ‘वायु हमारा गुरू है, जल पिता एवं भूमि माता है।’ वायु का महत्व मनुष्य के साथ-साथ सभी जीव जंतुआें के लिए बराबर है। वायु पर प्रत्येक जीव का हर क्षण ही नहीं अपितु सपूर्ण जीवन निर्भर करता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए धार्मिक आध्यात्मिक दायित्व भी समझना चाहिए।
यही सबसे बड़ी संसार सेवा भी है। यह कार्य महासभा के द्वारा कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है समाज के प्रत्येक मानव अपना धर्म समझकर वृक्षारोपण एवं संरक्षण का पुनीत कार्य अवश्य करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए आचार्य वशिष्ट तिवारी महासभा सचिव आचार्य संजय तिवारी मीडिया प्रभारी प्रियरंजन मिश्रा पंडित गुड्डू कुमार मिश्रा पंडित पवन तिवारी पंडित टुल्लू तिवारी पंडित राम कुमार मिश्र पंडित पंकज भट्ट पंडित रमेश मिश्रा पंडित अनूप सेवादार पंडित अमरनाथ झा पंडित उमेश मिश्रा पंडित संजीत मिश्रा।
Aug 05 2023, 20:31