रामगढ़:उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार द्वारा निर्देशित वन स्टूडेंट वन ट्री कार्यक्रम का आयोजन
रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के परिसर में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार द्वारा निर्देशित प्लांटेशन ड्राइव वन स्टूडेंट वन ट्री अभियान 2023 के तहत विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलाधिपति बी.एन. साह के शुभकामना संदेश के साथ की गई। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को किसी भी महत्वपूर्ण तिथियों के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
साथ ही, पौधों की देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ पर्यावरण एवं जलवायु प्राप्त हो सके।
राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव प्रियंका कुमारी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज के प्रदूषण भरे दौर में शुद्ध वायु के लिए बहुत जरूरी है कि हमारे आसपास अधिकाधिक पेड़ हो।
साथ ही, उन्होंने पेड़ के महत्व पर विस्तृत चर्चा भी की। इसके बाद विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ जैसे स्लोगन का उद्घोष करते हुए पौधारोपण किया।
मौके पर कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रवीन्द्र कुमार सहित संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यातागण मौजूद रहे।
Aug 05 2023, 19:02