पुलिस की बर्बरता के शिकार से हुए एक मौत व दो घायल मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे शाहनवाज हुसैन,कही यह बात
नीतीश कुमार के पुलिस की बर्बरता के शिकार से हुए एक मौत व दो घायल मामले में पीड़ित परिवार से मिलने बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में देवरिया थाना क्षेत्र के लखनौरी मोहब्बत पुर गाँव पहुँचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोषा दिया बताते चले कि 28 जुलाई के एक बजे रात्रि में देवरिया थाना की पुलिस गोलू उर्फ सराफत अली ,
मोहम्मद नौशाद और मोहम्मद इम्तेयाज को उठाकर ले गयी , पुलिस को ले जाने के बाद तीनों को मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने सारी हदों को पार कर बर्बरता पूर्वक एक चौर में पिटाई की जिससे गोलू उर्फ शराफत अली की मौत हो गयी थी और दो गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है जिसे न्याय दिलाने का बीड़ा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने उठाया और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया और कहा कि नीतीश की पुलिस बेकाबू हो गयी है ,
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस समाज का वोट लेने की कोशिश में महागठबंधन लगी रहती है उसी समाज के ऊपर लाठियां बरसा कर उसका हत्या कर देती है यह बर्दास्त से बाहर है उन्होंने कहा कि देश में यह पहली ऐसी पुलिस की बर्बरता वाली घटना है
जिसमें पुलिस की पिटाई से मरने वाले गोलू उर्फ शराफत की नाखून तक को पुलिस ने उखाड़ कर उसका हत्या कर दिया लेकिन अब तक पुलिस पर हत्या का FIR दर्ज नही हो सका , शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस महागठबंधन के नीतीश कुमार के इस सरकार की पुलिस बेकाबू हो गई है ,
इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन से लेकर हर स्तर पर इस बात को उठाएगी भारतीय जनता पार्टी ,
पीड़ित परिवार के लोग इस घटना की आखों देखी शाहनवाज हुसैन को बताया और मीडिया के सामने न्याय का गुहार लगाया रोते हैं
Aug 05 2023, 17:51