मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, मैतेई समुदाय के 3 लोगों की हत्या के बाद बवाल, कई कुकी घर फूंके गए
#manipur_violence_in_bishnupur_people_kills_from_meitei_community
मणिपुर में जातीय-संघर्षों के कारण जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मणिपुर में एक बार फिर तीन लोगों की हत्या के बाद हिंसा की आग दहक उठी है। बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार की रात मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी गई।एक ही के परिवार के 3 लोगों की हत्या के बाद बवाल बढ़ गया।इस दौरान उपद्रवियों ने कई घरों में आग लगा दी।
बिष्णुपुर पुलिस ने बताया कि मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इसके अलावा कुकी समुदाय के लोगों के घरों में आग लगा दी गई है।केंद्रीय सुरक्षा बलों ने बिष्णुपुर और आसपास के इलाके में दर्जनों बफर जोन बनाए हैं। बताया जा रहा है कि इसी बफर जोन से कुछ लोग निकलकर आ गए और परिवार पर फायरिंग कर दी।
गोलीबारी में 19 लोग घायल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैतेई समुदाय की भीड़ बिष्णुपुर में सुरक्षा बलों से भिड़ गई। भीड़ को हटाने के लिए सुरक्षा बलों को गोलियां चलानी पड़ी। पता चला कि यह घटना तब हुई जब मैतेई महिलाएं जिले में एक बैरिकेड क्षेत्र को पार करने की कोशिश कर रही थीं।उन्हें असम राइफल्स और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने रोका, जिससे समुदाय और सशस्त्र बलों के बीच पथराव और झड़पें हुईं। असम राइफल्स और रैपिड एक्शन फोर्स की गोलीबारी में 19 लोग घायल हो गए।
बटालियन से हथियार और गोला-बारूद छीनने का प्रयास
अनियंत्रित भीड़ ने बिष्णुपुर जिले में आईआरबी, नारानसीना, कीरेनफाबी पुलिस चौकी और थंगलावई पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया और लूटपाट की। इस हमले में अनियंत्रित भीड़ ने 7 बटालियन से हथियार और गोला-बारूद छीनने का भी प्रयास किया। मणिपुर राइफल्स, द्वितीय बटालियन ने मणिपुर राइफल्स, हिंगांग पुलिस स्टेशन और सिंगजामेई पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया।
इससे पहले भी, मई में भीड़ ने घाटी और पहाड़ियों दोनों में पुलिस स्टेशनों, रिजर्व, बटालियनों और लाइसेंसी हथियारों की दुकानों से 4,000 से ज्यादा हथियार और पांच लाख से अधिक गोला-बारूद लूट लिया था।
बता दें कि पिछले तीन महीने से मणिपुर में जातीय संघर्ष और हिंसा के कारण राष्ट्रपति शासन लगाने की विपक्ष की मांग के बीच राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को सिफारिश की कि राज्यपाल अनुसुइया उइके 21 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाएं।शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया, राज्य कैबिनेट ने 21 अगस्त 2023 को 12वीं मणिपुर विधानसभा का चौथा सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को सिफारिश की है। मणिपुर में मौजूदा स्थिति के कारण मौजूदा मानसून सत्र में संसद के दोनों सदनों में हंगामे की स्थिति बनी हुई है। विपक्षी सदस्यों ने वायरल वीडियो पर चर्चा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग करते हुए कार्यवाही बाधित कर रखा है।
Aug 05 2023, 11:00