प्रतियोगी परीक्षा विधेयक के विरोध में आजसू छात्र संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका।
रामगढ़: विधानसभा के मानसून सत्र में पारित हुए प्रतियोगी परीक्षा विधेयक -2023 का विरोध करते हुए आजसू छात्र संघ ने रामगढ़ के सुभाष चौक में जिला अध्यक्ष देवा महतो के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पूतला फूंका।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवा महतो ने कहा कि झारखंड सरकार छात्र विरोधी विधेयक लाकर छात्रों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है।कदाचार मुक्त परीक्षा का विधेयक बता सरकार छात्रों के द्वारा परीक्षा नियामक में गड़बड़ी के विरोध को दबाना चाहती है। पूर्व मे प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी होने पर आजसू छात्र संघ मुखर होकर सरकार और संबंधित आयोग का विरोध करती रही है और विरोध का सकारात्मक परिणाम भी छात्र को मिला है।
प्रतियोगी परीक्षा विधेयक काला कानून है। विधेयक के लागू होने से सरकार और परीक्षा पर्षद निरंकुश हो जाएगी,और छात्रों के स्वर और मांग को कूचल दिया जाएगा। पूतला दहन में मुख्य रूप से रामगढ़ कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष रोहित सोनी नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार महतो अजय आस्था रवि कुमार सोनु कुमार, डब्लू महतो, गोल्डेन कुमार,विजय कुमार, शंकर कुमार, अरविन्द कुमार, हर्ष कुमार, राजकुमार महतो, मनीष कुमार महतो, बिटू कुमार, अनिल मुर्मू, सिकंदर कुमार, कुणाल कुमार, रवि कुमार, निखिल कुमार, बबलू कुमार, सूरज यादव, विशाल साहू, नेवार्षिकान्त चंदन, आदि छात्र लोग उपस्थित थे.
Aug 04 2023, 20:17