मुझे पता है क्या करना है, मेरा रास्ता बिल्कुल साफ है, सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद बोले राहुल गांधी
#rahul-gandhipcsaysiamclearwhattodo
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से आज शुक्रवार को मोदी सरनेम मामले में बड़ी राहत मिली है। कोर्ट के इस फैसले से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है।अधीर रंजन चौधरी समेत तमाम कांग्रेस सांसद तो संसद परिसर में ही पूरे जोश में 'वी फॉर विक्ट्री' का नारा लगाने लगे। ट्विटर पर कांग्रेस 'सत्य की जीत' का जश्न मनाने लगी। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता खुशी से नाचने लगे, झूमने लगे। ये स्वाभाविक भी है।मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
राहुल ने बताया- सच्चाई की जीत
राहुल ने कहा कि सच्चाई की जीत होती है। राहुल गांधी ने कहा, आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती है। लेकिन मेरा रास्ता साफ है। मेरे दिमाग में क्लीयरिटी है। मुझे पता है कि क्या करना है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कसा तंज
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है। लोकतंत्र की जीत हुई है। उन्होंने कहा, यह जीत सत्यमेव जयते की जीत है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। संविधान अभी जिंदा है। न्याय अभी मिल सकता है। यह जीत सिर्फ राहुल गांधी की जीत नहीं है बल्कि लोकतंत्र की जीत है।' कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि जो एक व्यक्ति देश, युवाओं के लिए और महंगाई के खिलाफ लड़ता है, उसके साथ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के लोगों की सच्ची दुआएं हैं। खरगे ने कहा, '24 घंटे में उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता ले ली। अब देखते हैं कि कितनी देर में वापस सदस्यता बहाल करते हैं। मोदी सरकार को लगा होगा की ये क्या गलती हो गई।
Aug 04 2023, 20:05