*जब संसद में बोलीं मीनाक्षी लेखी-'एक मिनट शांत रहो, कहीं तुम्हारे घर ईडी ना आ जाए, भड़का विपक्ष*
#whenbjpmpmeenakshilekhi_threatened
दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा में पास हो चुका है। बिल पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला तो विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।हंगामे के बीच में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कुछ कैसा कह दिया कि विपक्षी सांसद भड़क गए। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी विपक्षी सांसदों के विरोध पर उन्हें बोले गईं शांत बैठो वरना तुम्हारे घर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आ जाएगी।
बीजेपी सांसद मीनाक्षी दिल्ली बिल के सपोर्ट में बोल रही थी। लोकसभा में वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अटैक कर रही थीं। उन्होंने कहा कि इस बिल के विरोध में असली कहानी शीशमहल की कहानी है। असली कहानी विजिलेंस और नॉन विजिलेंस मैटर की कहानी है। कांग्रेस का नाम लिए बगैर मीनाक्षी ने कहा कि जब ये लोग मोरालिटी (नैतिकता) की बात करते हैं तो मैं याद दिलाना चाहती हूं कि 90 बार 356 का इस्तेमाल कर जिन लोगों चुनी हुई राज्य सरकारों को डिशमिश (बर्खास्त) किया, वे संवैधानिक नैतिकता की बात ना करें तो बेहतर है। मीनाक्षी लेखी के इस बयान पर विपक्ष खेमे में बैठे कांग्रेस के सांसद विरोध जताने लगे। इसपर मीनाक्षी लेखी ने कहा- 'एक मिनट शांत रहो, कहीं तुम्हारे घर ना ईडी आ जाए।' इतना कहकर मीनाक्षी लेखी मुस्कुराने लगीं।
एनसीपी ने कहा-आरोपों सही साबित कर दिया
सदन में लेखी की टिप्पणी पर विपक्ष ने नाराजगी जताई।नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने कहा कि उनके इस इशारे ने विपक्षी नेताओं के उन आरोपों सही साबित कर दिया कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।
कांग्रेस ने पूछा- ये धमकी थी या चेतावनी?
इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि क्या लेखी का ये बयान चेतावनी या धमकी था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'ये धमकी थी या चेतावनी?
टीएमसी बोली- 'खुलेआम धमकी'
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता साकेत गोखले ने संसद में लेखी की ईडी की टिप्पणी को 'चौंकाने वाला' बतायाI उन्होंने कहा कि मंत्री अब विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल करने की 'खुलेआम धमकी' दे रहे हैं।
Aug 04 2023, 14:30