रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में बड़ा बदलाव, इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर को बनाया गया नया हेड कोच
#andy_flower_appointed_head_coach_of_royal_challengers_bangalore
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग खेलने वाली एक ऐसी टीम हैं, जिसके पास दिग्गजों की कमी नहीं है। बावजूद ये टीम अभी तक आईपीएल जीतने में नाकाम रही है। अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, डेनियल विटोरी, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी ने इस टीम के लिए अपना योगदान दिया। सबसे बड़े खिलाड़ी तो बने विराट कोहली जो साल 2008 से लगातार इसका हिस्सा हैं वह भी टीम को टाइटल नहीं जिता पाए। हालांकि एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अगले सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आरसीबी ने टीम डायरेक्टर माइक हेसन और हेड कोच रहे संजय बांगार के कार्यकाल को न बढ़ाने का फैसला किया है और इन दोनों “टाटा-बाय-बाय” कह दिया है। इसके साथ ही जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट और इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है।
टीम पिछले 16 सीजन में एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछले सीजन तो टीम प्लेऑफ के लिए भी नहीं क्वालिफाई कर पाई थी। इसका ठीकरा हेड कोच संजय बांगर और टीम डायरेक्टर माइक हेसन पर फूटा है। आरसीबी फ्रेंचाइजी ने हेसन और बांगर को बर्खास्त कर दिया है। आरसीबी ने संजय बांगर की जगह एंडी फ्लावर को हेड कोच बनाया है।आरसीबी ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है। टीम ने ट्वीट कर बताया कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप विनिंग कोच एंडी फ्लावर को टीम का हेड कोच बनाया गया है। वे आईसीसी हॉल ऑफ फेम भी रह चुके हैं। आरसीबी ने फ्लावर की तस्वीरें भी ट्वीट की हैं।
बता दें कि एंडी फ्लावर का अब तक का कोचिंग करियर बेहतरीन रहा है।जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर आरसीबी से पहले आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े थे। वे लखनऊ के हेड कोच थे। फ्लावर ने इस टीम को बनाने में अहम रोल निभाया था। फ्लावर के रहते लखनऊ ने लगातार दोनों साल-2022 और 2023 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लखनऊ से पहले फ्लावर पंजाब किंग्स के साथ भी काम कर चुके हैं। फ्लॉवर का हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था जिसे फ्रेंचाइजी द्वारा बढ़ाया नहीं गया और उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर को कोच नियुक्त कर दिया गया।
इंग्लैंड वो टीम है जिसने दो टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं। इस टीम ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में जीता था और उस समय फ्लावर टीम के हेड कोच थे. ये इंग्लैंड की किसी भी फॉर्मेंट में पहली वर्ल्ड कप जीत थी। जब वह इंग्लैंड टीम से विदा हुए थे तब उन्होंने कहा था कि 2010 में टीम के साथ मिली टी20 वर्ल्ड कप जीत इंग्लैंड टीम के साथ बिताए गए सबसे अच्छे पलों में से एक है। उनके कोच रहते ही इंग्लैंड ने 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में एशेज सीरीज में 3-1 से हराया था और भारत को भी भारत में टेस्ट सीरीज हराई थी।
Aug 04 2023, 11:57