अभाविप इमामगंज इकाई का हुआ गठन, जितेंद्र कुमार सिंह बने अध्यक्ष एवं प्रशांत सिंह बने नगर मंत्री
गया/इमामगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दिनांक 2 अगस्त 2023 को संजय गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसके पश्चात मौके पर उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा इमामगंज नगर इकाई का गठन कर नवीन इकाई की घोषणा की गई।
बताते चलें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गठित इस इकाई में संजय गांधी इंटर कालेज के शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को नगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है वहीं, इमामगंज प्रखंड निवासी प्रशांत सिंह को नगर मंत्री का दायित्व सौंपा गया।
जानकारी हो कि इसके अतिरिक्त इस नवीन इकाई में सत्येंद्र नारायण सिंह समेत प्रोफेसर भीम प्रसाद को उपाध्यक्ष, संदीप कुमार, शंकर कुमार, सन्स सिंह, मयंक तिवारी, अभिषेक कुमार, एवं सौरभ सिंह को सह मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। वहीं कार्यालय मंत्री के रूप में अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष विकाश कुमार, तथा सोशल मीडिया प्रमुख के दायित्व में सरबजीत सिंह को कार्यभार सौंपा गया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयामों की बात करें तो, अभाविप के द्वारा अपने विभिन्न आयाम प्रमुखों का दायित्व देते हुए एसएफडी प्रमुख के रूप में अभिषेक कुमार, एसएफएस प्रमुख के रूप में सुंचित पाठक तथा खेल कूद प्रमुख के रूप में नीरज कुमार सिंह को कार्यभार सौंपा गया एवं अन्य तीन छात्र मोनू कुमार, मनीष कुमार एवं अभय कुमार को कार्यसमिति सदस्य के दायित्व में इकाई में कार्यभार सौंपा गया। मौके पर उपस्थित अभाविप के विभाग संगठन मंत्री सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पशुपति नाथ उपमन्यु ने नव दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व के एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है,
जिसके कार्यकर्ता अपने स्थापना काल से ही, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, राष्ट्रहित, छात्रहित एवं समाजहित की बात करते आए है, एवं आने वाले समय में भी मां भारती के जयघोष के साथ निरंतर छात्रहित अग्रसर रहकर कार्य करते रहेंगे। वहीं अभाविप बिहार प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह ने नए इकाई गठन के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं को एक सफल इकाई के रूप में निखर कर सामने आने हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो भारत माता की जयकार के साथ अपनी बातों को शुरू करते हुए वंदे मातरम् के जयघोष के साथ अपनी बात को खत्म करता है, और जब जब बात छात्रहित की आती है, तो फिर अभाविप के कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक चरणबद्ध तरीके से अपनी आवाज को बुलंद करके छात्रों के साथ न्याय करने का काम करते हैं।
इकाई गठन के अवसर पर उपस्थित अभाविप की पूर्व कार्यकर्ता कुंवर सोनल सिंह ने नए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को गर्व महसूस करना चाहिए कि आपको अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे राष्ट्रवादी छात्र संगठन से जुड़ते का अवसर प्राप्त हुआ है, ये एक मात्र ऐसा संगठन है जो अनुशासित छात्रों को संगठित कर, उनके व्यक्तित्व निर्माण के आधार पर राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु अग्रसर है। अभाविप का इतिहास बहुत गहरा है, जिसे जानने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ साथ वहां उपस्थित आम जनमानस में भी एक नई जोश की लहर दौड़ जाती है।
Aug 03 2023, 21:52