उत्तर बिहार के अग्रणी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रसाद हास्पिटल में कैथ लैब एवं कारोनरी कैब यूनिट का हुआ शुभारम्भ
मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार के अग्रणी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रसाद हास्पिटल में कैथ लैब एवं कोरोनरी केयर यूनिट सीसीयू का उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार और एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं आयोजित समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर ख्याति प्राप्त चिकित्सक वरिष्ठ चिकित्सकों में डा0 टीके झा, डा0 बीबी ठाकुर व डा0 कमलेश तिवारी सहित शहर के अन्य वरिष्ठ व प्रख्यात चिकित्सक मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि यह उत्तर बिहार के लिये गर्व की बात है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रसाद हास्पिटल स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में काफी तरक्की कर रहा है। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि करोना अवधि में कोरोना पीड़ित लोगों के परिजन प्रसाद हास्पिटल में भर्ती होने के लिये एप्रोच करती रही। यह इस अस्पताल पर लोगों के विश्वास और भरोसे का प्रतीक है।
एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि प्रसाद हास्पिटल का नव स्थापित कैथलैब एवं कोरोनरी केयर यूनिट का लाभ उत्तर बिहार के लोगों को मिलेगा। प्रसाद हास्पिटल के निदेशक डाॅ. उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि हृदय रोग के मरीजों का और बेहतर इलाज का सुविधा उपलब्ध होगी। मरीजों को एंजियोग्राफी, एंजीयोप्लास्टी स्टैट लगाने, रोगी के सिकुड़े हुए वाल्व को बैलून द्वारा फुलाने आदि की अत्याधुनिक सुविधायें यहाँ उपलब्ध है।
प्रसाद हास्पिटल मुजफ्फरपुर का कैथ लैब की शुरूआत होने से उन्नत इंटरवेंशनल कार्डियोलाजी प्रक्रिया की सुविधा होने से से उत्तर बिहार की बड़ी संख्या में मरीजों को राहत मिलेगी और बड़े शहरों में जाने की अब आवश्यकता नहीं होगी।
इस अवसर पर प्रसाद हॉस्पिटल के निदेशक द्वय डा. अभिनव कुमार व ई. अभिषेक कुमार, हृदय रोग विभाग में डा. संदीप कुमार, कार्डियोलाजिस्ट द्वय डा. मन्नी कुमार चैधरी एवं डा. जीशान अहमद मुमताज, प्रबंधक अमर कुमार, मो. आसफ इकबाल, फिजियोथेरोपिस्ट डाॅ. नौशाद आलम, बायोमेडिकल ईंजीनियर आदित्य विक्रम सहित प्रसाद हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों के चिकित्सक व स्टाफगण मौजूद थे।
Aug 03 2023, 14:38